Yoga Day:विश्व योग दिवस की तैयारी में जुटे योग साधक,घर-घर योग पहुंचाने लिया गया संकल्प 

योग करें स्वस्थ रहें का संदेश महिला सशक्तिकरण के लिए योग

Yoga Awarness
Yoga Awarness

बिलासपुर। Yoga Awarness Camp: विश्व योग दिवस 21 जून पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी योग मित्र लोगों को जागरूक करने योग दिवस की तैयारी में जुट गए हैं।

हर गली मोहल्ले , कालोनी, गार्डन, स्कूल,कालेज सभी जगहो पर प्रोटोकॉल के हिसाब से योग अभ्यास कराने तैयारी शुरू हो गई है जिला उपाध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी जय कौशिक ने जानकारी देते हुये बताया कि बिलासपुर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा शहर में 25 जगह पर योग दिवस पर योगाभ्यास कराने बैठक में जिम्मेदारी दी गई ।

Yoga Awarness:जीवन में हर व्यक्ति योग को अपनाएं

योग करें स्वस्थ रहें का संदेश देते हुए,जीवन में हर व्यक्ति योग को अपनाएं और अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रखें,खुश रखने लगातार योग करें ,शहर के लगभग सभी जगहों पर रघुराज सिंह स्टेडियम, कंपनी गार्डन,कोन्हेर गार्डन,साइंस कालेज मैदान, तिफरा स्कूल मैदान ।

Yoga Awarness
Yoga Awarness

सीवी रमन विश्वविद्यालय कोटा,एस बी टी कालेज , सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय, डीपीविप्र महाविद्यालय,मैग्नेटो माल,कोरमी, नेहरू नगर, नर्मदा नगर, मंगला, सेंदरी,सरकंडा,सहित शहर के विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास कराने योग साधकों ने संकल्प लिया है।

Yoga Awarness: घर घर योग पहुंचाने लिया गया संकल्प 

योग को घर घर पहुंचाने लगातार प्रयास कर रहे योग मित्रों में चौकसे कालेज के डायरेक्टर आशीष जायसवाल, कैरियर वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर किरण चावला, आई एन ओ संयोजक डा. शंकर यादव , सेकेट्री डा.लक्ष्मी अनंत, जय कौशिक,डा.शेख शाहिद,डा आलोक शर्मा, मोनिका पाठक, सिकंदर रजक,ऋतु सिंह,डा मिलिंद भानदेव,कंचन चौहान


यह भी देखें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषिकेश एम्स में अपनी मां से की मुलाकात


कृष्ण कुमार कश्यप , आरती सप्रे ,दिव्य प्रकाश,विद्या साहू, मीनाक्षी श्रीवास्तव,रमा शर्मा, ज्योति पाण्डेय,शरद मिश्रा,दीपकुमार ,ऋषभ शर्मा,डोगेश्वर शर्मा, गौरव साहू ,लिली सिंह ठाकुर सहित योग साधक लगातार प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here