नयी दिल्ली, (वार्ता) प्रदर्शन पर बैठे शीर्ष भारतीय पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के उस बयान पर गुरुवार को हैरानी व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलवानों का दोबारा प्रदर्शन करना ‘अनुशासनहीनता’ है और ‘देश की छवि’ खराब कर रहा है।
बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के चौथे दिन संवाददाताओं से कहा, “हमें पीटी उषा जी से इसकी उम्मीद नहीं थी। हमें लगा था कि वह एथलीटों के साथ खड़ी होंगी। वह खुद भी एक महिला हैं, इसलिए हमें उम्मीद थी कि वह हमारे साथ खड़ी होंगी। मैं उनके शब्दों से दुखी हुआ हूं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया था कि कुछ बदमाश उनकी अकादमी की जमीन हड़पना चाह रहे हैं। क्या उस समय देश की छवि खराब नहीं हो रही थी ? ”















