World Tour : दुनिया की सैर, बिना वीजा के 60 देशों में भारतीय जा सकते हैं

world tour
World tour, Indians can visit 60 countries without visa

लाइफ स्टाइल | World Tour :  गर्मियों की दस्तक के साथ, आपके पास चिल करने का आधिकारिक लाइसेंस है. कार्यों में बाधा वीजा हो सकती है, जिसमें लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है. कुछ मामलों में यह हफ्तों तक खिंच जाती है. सौभाग्य से, ऐसे कई देश हैं जहां भारतीय बिना वीजा के दुनिया की सैर कर सकते हैं.

हालाँकि इसे प्राप्त करना आसान नहीं है – उसे कुछ  खर्च करने की आवश्यकता होती है जो एक कनेक्टिंग फ़्लाइट में जीवन भर जैसा महसूस हो सकता है. लेकिन आपकी समर वेकेशन (summer vacation) योजनाओं को तैयार करने में मदद करने के लिए, यहां उन देशों की सूची दी गई है जो भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना वीजा और वहां रहने की वैधता अवधि के लिए अनुमति देते हैं.    

बिना वीजा कर सकते हैं इन देशों की यात्रा

भूटान और नेपाल के अलावा भी कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आपको पासपोर्ट की जरूरत तो होती है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. बिना वीजा के आप दुनिया भर के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं. हालांकि यहां पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. बिना वीजा के आप दुनिया में मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश घूम सकते हैं

हैनले पासपोर्ट इंडेक्स ने लिस्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट को 87वीं रैंक मिली है. यह रिपोर्ट इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा पर आधारित है. एसोसिएशन दुनिया के सबसे बड़े यात्रा जानकारी के डेटाबेस को बनाए रखता है. बात भारत के पासपोर्ट की करें तो इससे बिना वीजा 60 देशों में घूम सकते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक नंबर एक पर जापान है. जापान के लोग 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इसके आगे सिंगापुर और दक्षिण कोरिया दूसरे नंबर पर हैं, जिनके पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा जाया जा सकता है. जर्मनी और स्पेन तीसरे नंबर पर हैं और इसके जरिए 190 देशों की यात्रा की जा सकती है. पासपोर्ट की टॉप रैंकिंग में ज्यादातर यूरोपियाई देश, अमेरिका और ब्रिटेन शामिल है.

साल में दो बार होती है रैंकिंग

हेनली पासपोर्ट वीजा इंडेक्स की वेबसाइट के मुताबिक- पूरे साल रियल टाइम डेटा अपडेट किया जाता है. वीजा पॉलिसी में बदलाव भी ध्यान में रखे जाते हैं.

भारत के तीन रंग के पासपोर्ट का मतलब

नीला पासपोर्ट –नीला पासपोर्ट आमतौर पर आम जनता को जारी किया जाता है.सफेद पासपोर्ट –भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को सफेद पासपोर्ट जारी किए जाते हैं.लाल रंग का पासपोर्ट –भारतीय राजनयिकों को एक राजनयिक पासपोर्ट जारी किया जाता है.

आधार कार्ड लेकर ही इस देश की सैर

विदेश यात्रा करना चाहते हैं और पास में पासपोर्ट नहीं है. तो चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां जाने के लिए किसी भी तरह के पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है.आप आधार कार्ड लेकर ही इस देश की सैर कर सकते हैं. ये देश हैं भूटान और नेपाल. आइए जानते हैं यहां जाने के लिए किन-किन आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है.

भूटान कैसे जाएं  
भूटान (Bhutan) सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा है. इसलिए दोनों से आप यहां जा सकते हैं. भूटान घूमने के लिए भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट ले जाना होता है, जिसकी वैलिडिटी मिनिमम 6 महीने की हो और अगर पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी काम चल सकता है. बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी कार्ड ले जाना जरूरी होता है.

नेपाल में इन आईडी की जरूरत

भूटान की तरह ही नेपाल (Nepal) भी आप सड़क मार्ग, ट्रेन और हवाई मार्ग से जा सकतें हैं. भारत से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सर्विस हैं. नेपाल सरकार का कहना है कि, उन्हें केवल एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत होती है, जिससे आपकी भारतीय नागरिकता प्रमाणित हो. वैसे नेपाल में आना जाना काफी आसान है. नेपाल में आप खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं यहां पर बेस्ट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं.

नोट: कुछ देशों में अभी भी आपको प्रवेश के समय परमिट प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, और यह महत्वपूर्ण है कि आप देश में अपनी वीज़ा-मुक्त रहने की अवधि से अधिक न रुकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here