
अहमदाबाद l World Cup 2023 : भारत ने विश्वकप मुकाबलों में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम जारी रखा। उसकी यह आठवीं जीत है। अब तब भारत उसके खिलाफ इस टूर्नामेंट में नहीं हारा है। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत को ऐतिहासिक बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकदिवसीय विश्व कप में शनिवार को पाकिस्तान पर भारत की एकतरफा जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए टीम को बधाई दी। भारत ने इस प्रारूप के विश्व कप में पाकिस्तान पर शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए अहमदाबाद में 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक क्रिकेट जगत ने आईसीसी विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर शनिवार को यहां मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम की सराहना की।
Team India all the way!
A great win today in Ahmedabad, powered by all round excellence.
Congratulations to the team and best wishes for the matches ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2023
रोहित और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 85 और श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी l इस मैच में एक बार फिर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का बल्ला चला। उन्होंने 36 गेंदों में वनडे करियर का 53वां अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद रोहित ने गजब की वापसी की है। पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और अब पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में 50+ का स्कोर बनाया।
वनडे में रोहित ने 300 छक्के
पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 191 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।
पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान इस बार अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रन पर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। इनके अलावा छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील छह, मोहम्मद नवाज चार, इफ्तिखार अहमद चार, शादाब खान दो और हारिस रऊफ दो रन बनाकर आउट हो गए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एकदिवसीय विश्व कप में शनिवार को यहां भारत के खिलाफ 117 गेंद शेष रहते सात विकेट की करारी शिकस्त मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही।.पाकिस्तान की टीम दो विकेट पर 155 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद टीम ने 36 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिये। भारत ने जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।
जसप्रीत बुमराह पिच को जल्दी परखने से हुआ फायदा : पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शनिवार को यहां भारत को सात विकेट की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम के गेंदबाज पिच के साथ जल्दी तालमेल बनाने में सफल रहे।बुमराह ने सात ओवर में महज 19 रन देकर दो विकेट चटकायें। उन्होंने शानदार लय में चल रहे मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को बोल्ड किया ।