संभाग स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में बड़वानी जिला विजेता

Women Kabaddi

बड़वानी:Women Kabaddi: म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संभाग स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता शासकीय कन्या महाविद्यालय खण्डवा में आयोजित की गई। जिसमें क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अन्तर्गत आने वाले जिलो की टीमों ने भाग लिया। जिसमें बड़वानी जिले की महिला टीम ने कोच/क्रीड अधिकारी श्रीमती रेखा बिसेन के मार्गदर्शन में सहभागिता की और प्रथम मैच में खरगोन जिले की टीम को 3 पॉइंट से हराया तथा सेमीफायनल मैच में बुरहानपुर को एक तरफा मुकाबले में 40 पॉइंट से हराया,

Women Kabaddi: फाईनल मैच खण्डवा जिला और बड़वानी जिले के बिच हुआ

Women Kabaddi: फाईनल मैच खण्डवा जिला और बड़वानी जिले के बिच हुआ। जिसमें बड़वानी जिले की टीम ने 09 पॉइंट से फाईनल मैच जिता इस टीम में शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की 08 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 03 छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय की टीम में हुआ है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. वंदना भारती, प्रभारी डॉ. जगदीश मुजाल्दे, क्रीडा प्रभारी डॉ. महेश कुमार निंगवाल एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएँ दी और आगे और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित किया।


यह भी पढ़ें: PM Modi 23 years : संवैधानिक पद पर पीएम मोदी के 23 साल पूरे, सीएम योगी-धामी ने दी बधाई

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार