प.बंगाल CM ममता बनर्जी और राज्यपाल ‘डॉ. सीवी आनंद बोस ने केरल नौका हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

ममता
प.बंगाल CM ममता बनर्जी और राज्यपाल ‘डॉ. सीवी आनंद बोस ने केरल नौका हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

कोलकाता, (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरल नौका हादसे पर शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई।.

केरल के कोट्टायम जिले के रहने वाले बोस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘डॉ. सीवी आनंद बोस तानूर के थूवलथीरम में पर्यटकों को लेकर जा रही एक नाव पलटने की दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं । घटना में कई लोगों की जान चली गई। डॉ. बोस हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा धक्का लगा है।

उन्होंने कहा, ‘मैं इस त्रासदी पर शोक और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’

गौरतलब है कि केरल में मलप्पुरम जिले के तानूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक नाव पलट गई थी। उस वक्त नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में 22 लोगों की जान जा चुकी है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here