West Bengal: ममता की दहाड़-भाजपा को सत्ता से बाहर करने तक ‘खेला होबे’ 16 अगस्त को खेला दिवस मनाएंगे.

    पश्चिम बंगाल

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. ममता ने कहा कि बंगाल की जनता ने धनबल को नकार दिया और मां-माटी-मानुष को चुना है. 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस मनाती है. इस अवसर पर टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने वर्चुअल रुप से कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान ममता ने कहा कि भाजपा देश को अंधकार में ले गई, केंद्र की सत्ता से उसके बेदखल होने तक ‘खेला होबे’.

    बंगाल की सीएम ने कहा कि भाजपा में कुछ सदस्य मानवाधिकार संगठन के सदस्य हैं. उन्होंने गलत रिपोर्ट डाली है. बंगाल में मतदान के बाद कोई हिंसा नहीं हुई. मतदान से ठीक पहले वे हम पर कैसे दबाव बना रहे हैं, हम जानते हैं.

    अब जब तक भाजपा को सत्ता से बेदखल नहीं करते तब तक ‘खेला होबे’. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को खेला दिवस मनाएंगे.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. कहा कि- भाजपा पूरी तरह तानाशाही पर आमादा है,  त्रिपुरा में हमारे कार्यक्रम को रोका गया है. क्या यह लोकतंत्र है? वे देश की संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं. अब मोदी सरकार को प्लास्टर करने की जरूरत है. अब हमें काम शुरू करना है. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कहा कि सरकार पेगासस के जरिए जासूसी करा रही है. जासूसी के लिए पैसे खर्च कर रही है. इसमें मंत्रियों और जजों के नंबर डाले जा रहे हैं, लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

    ममता ने आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर में देश के लोगों ने गंगा में तैरती लाशें देखी हैं. ऑक्सीजन की कमी के चलते बहुत से लोगों की मौत हुई है और सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. ममता ने कहा कि केंद्र सरकार से सिर्फ बयानबाजी कर रही है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here