राशिफल; 16 मार्च । Weekly Horoscope 31 To 6 Now : लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम तथा भागदौड़
मेष लग्न राशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम तथा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस हफ्ते कोई दबी हुई बीमारी उभर कर आ सकती है। इस हफ्ते कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, अतः संयम तथा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, सफल होंगे। इस हफ्ते अटका हुआ धन मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी। व्यर्थ के मामलों से अपने आप को दूर रखें।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : नौकरी तथा व्यापार में अच्छे फल प्राप्त
वृषभ लग्न राशि: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एवं जातिकाओं को नौकरी तथा व्यापार में कुछ अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मजबूती बढ़ेगी। इस हफ्ते आप कार्यों तथा पारिवारिक लोगों को लेकर अधिक सोच-विचार करेंगे तथा परेशान होंगे, अतः इससे बचें। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता कुछ अच्छे समाचार ला सकता है। धन लाभ की प्राप्ति के योग रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें, सिरदर्द तथा अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : शारीरिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना
मिथुन लग्न राशि: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को शारीरिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी के ऊपर अधिक विश्वास करने से बचें। पारिवारिक जीवन में आपकी वाणी किसी को कष्ट पहुंचा सकती है, अतः बातचीत के दौरान संयम बरतें। सेहत का ध्यान रखें, क्रोध तथा चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। धन के लिहाज से हफ्ता ठीक बना रहेगा। संतान से सहयोग मिलेगा।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : आर्थिक स्थिति में वृद्धि संभव
कर्क लग्न राशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग तथा व्यापारिक साझेदारों के साथ बहसबाजी से बचना उचित रहेगा। जीवनसाथी के साथ मतभेद तथा उनकी सेहत को लेकर समस्या हो सकती है। अचानक किसी प्रकार का धन लाभ आपको इस हफ्ते मिल सकता है। छात्र वर्ग कुछ नया कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति में वृद्धि संभव है।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : इस हफ्ते आपका आत्मविश्वास बड़ा चढ़ा रहेगा
सिंह लग्न राशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन संबंधी मामलों में कुछ सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ की उलझनों से अपने आप को दूर रखें। सेहत से जुड़ी समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता कुछ दिक्कतें दे सकता है, किंतु कार्य पूर्ण होंगे। इस हफ्ते आपका आत्मविश्वास बड़ा चढ़ा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नकारात्मकता से बचें।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : धन का लाभ मिल सकता
कन्या लग्न राशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को शुरुआती दिनों में कुछ लाभ देने वाले कार्य प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते आपको अपनी सुख-सुविधाओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। माता की सेहत का ध्यान रखें। घरेलू कार्यों पर आपका धन व्यय हो सकता है। छात्र वर्ग को आलस्य परेशान करेगा। संतान की सेहत चिंता दे सकती है। भाई तथा मित्रों द्वारा धन का लाभ मिल सकता है।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : सरकारी कार्यों से जुड़े जातकों के लिए हफ्ता लाभ देने वाला
तुला लग्न राशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं को अपने सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। आय के नए स्रोत आपको मिल सकते हैं। सरकारी कार्यों से जुड़े जातकों के लिए हफ्ता लाभ देने वाला रहेगा। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। क्रोध से बचें। कामकाज को लेकर कुछ आलस्य महसूस करेंगे। हफ्ते का अंतिम भाग कुछ व्यर्थ की चिंता दे सकता है, अतः सचेत रहें। लोगों के साथ तालमेल बना कर चलें।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा
वृश्चिक लग्न राशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन का लाभ मिलेगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा। कार्यक्षेत्र में मनमाफिक रूप से आपके कार्य संपन्न होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा तथा उनसे आपको लाभ भी मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें, मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। हफ्ते के अंतिम भाग में कार्यों को लेकर सतर्कता रखें। किसी के लिए गलत बोलने से बचें।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : मिश्रित फलों की प्राप्ति
धनु लग्न राशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी। इस हफ्ते भाग्य का सहयोग आपको कई परेशानियों से बचाएगा। नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता कुछ अच्छे लाभ दे सकता है। इस हफ्ते किसी बात को लेकर मन में भ्रम बना रह सकता है। मांसपेशियों में दर्द तथा खिंचाव की तकलीफ हो सकती है। बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। माता की सेहत का ध्यान रखें।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग
मकर लग्न राशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन लाभ की प्राप्ति होगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कार्य आपको लाभ दे सकता है। नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी। इस हफ्ते धन का व्यय तथा दौड़-भाग अधिक बनी रह सकती है। जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव बनाए रखें। कानूनी नियमों का उल्लंघन हानि दे सकता है। मन को शांत रखें, क्रोध से बचें।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : नौकरी तथा व्यापार के संदर्भ में शुभ समाचार
कुंभ लग्न राशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक एवं जातिकाओं को नौकरी तथा व्यापार के संदर्भ में शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। मकान-जमीन से जुड़ी कोई समस्या का हल इस हफ्ते मिल सकता है। बड़े भाई तथा मित्रों के साथ सकारात्मक रुख बनाए रखें। संतान को लेकर कोई चिंता आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी को किसी तरह का लाभ मिल सकता है। हफ्ते के अंत में धन खर्च की अधिकता रहेगी तथा शारीरिक तथा मानसिक परेशानी हो सकती है।
Weekly Horoscope 31 To 6 Now : मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका
मीन लग्न राशि: इस सप्ताह मीन राशि के जातक एवं जातिकाओं को किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिल सकता है। इस हफ्ते दैनिक कार्यों को लेकर भागदौड़ अधिक बनी रह सकती है। इस हफ्ते अधिक सोच-विचार आपकी सेहत को खराब कर सकती है। गलत कार्यों से धन कमाने की ओर जा सकते हैं, अतः उससे बचें। अचानक धन का लाभ होगा। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, सफल रहेंगे। जरूरी निर्णय अभी टाल दें।
(साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।)
प्रस्तुति: कलाशांति ज्योतिष मोबाइल नं: 91-6261231618 मेल: कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम वेबसाइट: एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम