रायपुर 29 दिसंबर ; हिन्द मित्र । Weather Condition of Chhattisgarh: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस समय ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
Weather Condition of Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में तापमान इतना गिर गया कि ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गईं।
सुबह के समय खेतों, घास और वाहनों पर जमी बर्फ की परत साफ दिखाई दी, जिससे पूरे इलाके में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कई दिनों बाद इतनी भीषण ठंड महसूस की जा रही है।
Weather Condition of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रभाव लगातार बना हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर (की स्थिति देखी जा रही है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आगामी तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती हैखासकर उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में शीतलहर का असर बना रह सकता है । इन इलाकों में सुबह और रात के समय ठंड अधिक महसूस की जा रही है, वहीं कई जगहों पर पाला गिरने की आशंका भी जताई गई है।
आइए जानते हैं पूरे छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
Weather Condition of Chhattisgarh: प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस सुकमा में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस सरगुजा संभाग में दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार ने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रभाव लगातार बना हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
राजधानी रायपुर का मौसम
Weather Condition of Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से थोड़ा कम ) न्यूनतम तापमान: 10 डिग्री सेल्सियस (औसत से कम) दिन के समय हल्के बादल छाए रहे, जबकि शाम होते ही ठंडक बढ़ गई।
हवा की औसत गति करीब 2 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे ठंड का असर और महसूस हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को रायपुर शहर में सुबह के समय कुहासा छाए रहने की संभावना है।
Weather Condition of Chhattisgarh मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक से दो दिनों के अंदर प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों से ठंड को देखते हुए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील की है।
Read More : कश्मीर में मौसम बिगड़ने के बीच प्रशासन अलर्ट, टंगमार्ग–गुलमर्ग रोड को लेकर ट्रैफिक एडवायजरी जारी
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















