WC T20 Final INDvsSA : विराट की विराट पारी ,हार्दिक और सूर्या ,बुमराह ,अर्शदीप की हरफ़न मौला पारी से भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता

WC T20 Final INDvsSA
WC T20 Final INDvsSA

बारबाडोस | WC T20 Final INDvsSA : बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए.

भारत ने 13 साल बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. विराट की विराट पारी ,हार्दिक और सूर्या ,बुमराह ,अर्शदीप की हरफ़न मौला पारी ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया.

दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में खेलते हुए जीत से चूक गया

WC T20 Final INDvsSA : दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में खेलते हुए जीत से चूक गया. एक समय मैच दक्षिण अफ्रीका की पूरी पकड़ में थी. लेकिन बुमराह और हार्दिक की आखरी के दो ओवर ने सब कुछ बदल कर रख दिया, ख़ास कर सूर्या का शानदार कैच ने मैच का रुख़ ही बदल दिया और भारत को जीत के शिखर पर पंहुचा दिया.

दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया

WC T20 Final INDvsSA : इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया। इससे पहले भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

WC T20 Final INDvsSA : वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद किसी विश्व कप को अपने नाम किया है, आखिरी बार 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था.

17वें ओवर में भारत ने मैच का रुख पलटा.16 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 151 रन बना लिए थे और मिलर और क्लासेन क्रीज पर थे.आखिरी 24 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका को 26 रन चाहिए थे. 17वें ओवर में हार्दिक ने क्लासेन को आउट कर केवल चार रन दिए. 18वें ओवर में बुमराह ने यानसेन को आउट कर मात्र दो रन दिए.

19वें ओवर में अर्शदीप ने चार रन दिए। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की जरूरत थी. हार्दिक ने पहली ही गेंद पर मिलर को आउट किया.दूसरी गेंद पर रबाडा ने चार रन बनाए.

तीसरी गेंद पर रबाडा ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर महाराज ने एक रन लिया, और अगली गेंद वाइड रही. पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने रबाडा को आउट किया.आखिरी गेंद पर एक रन आया और भारत ने सात रन से जीत दर्ज की.

WC T20 Final INDvsSA: भारत ने 20 ओवर में बनाया 176/7 का स्कोर

भारत ने 20 ओवर में विराट कोहली की 76 और अक्षर पटेल की 47 रनों की तूफानी पारी की बदौलत सात विकेट पर 176 रन बनाए हैं.अब जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत दमदार हुई.

WC T20 Final INDvsSA: विराट कोहली ने पारी के पहले ओवर में मार्को यानसेन के खिलाफ तीन चौके लगाए और स्कोर 15 रन पर पहुंचा दिया.दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने भी केशव महाराज के खिलाफ पारी के दूसरे ओवर

WC T20 Final INDvsSA : विराट की विराट पारी ,हार्दिक और सूर्या ,बुमराह ,अर्शदीप की हरफ़न मौला पारी से भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता

 

में दो चौके लगाए। हालांकि, चौथी गेंद पर वह क्लासेन के हाथों कैच आउट हो गए.कप्तान पांच गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे.

WC T20 Final INDvsSA : विराट की विराट पारी ,हार्दिक और सूर्या ,बुमराह ,अर्शदीप की हरफ़न मौला पारी से भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता

23 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा. महाराज ने इस ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत को भी क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह सिर्फ तीन रन बना सके.

यह भी देखें: INDvsSA T20 WC Final: विश्व कप विजेता बनने के लिए दोनों टीमों में कांटें की टक्कर, बारिश हुई तो किसे मिलेगी ट्रॉफी

WC T20 Final INDvsSA : किंग कोहली ने लिया इंटरनेशनल T20 फॉर्मेट से सन्यास

विराट कोहली आज विश्वकप में 76 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया के लिए 176 रनों की पारी खड़ी करने में मुख्य भूमिका रही . विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का किया ऐलान, विराट ने कहा कि अब अगली पीढ़ी को कमान संभालने का समय आ गया है.

यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह बिल्कुल वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है. बस मौका, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति.

यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम वह कप उठाना चाहते थे. चाहते थे हां मैंने उठाया है, यह एक खुला रहस्य था. ऐसा कुछ नहीं जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था. अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है.

हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है, एक आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार. आप रोहित जैसे किसी व्यक्ति को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है. वह इसका हकदार है. चीजों (भावनाओं) को रोक पाना मुश्किल रहा है और मुझे लगता है कि यह बाद में समझ में आने वाला है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here