छत्तीसगढ़ का 1 करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा और पत्नी राजे ढेर, बस्तर में नक्सल मोर्चे पर जवानों को मिली बड़ी कामयाबी

0
13
Wanted Naxalite Hidma Killed
Wanted Naxalite Hidma Killed

Wanted Naxalite Hidma Killed: छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा से मंगलवार सुबह बड़ी खबर आई। सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में बस्तर का कुख्यात और 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा अपनी पत्नी राजे उर्फ रजक्का सहित कुल छह नक्सलियों के साथ ढेर हो गया।

इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो AK-47 रायफल, एक रिवॉल्वर और एक पिस्तौल बरामद की है। बरामद AK-47 को हिड़मा की निजी हथियार माना जा रहा है, क्योंकि वह हमेशा कई लेयर की सुरक्षा और अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहता था।

Wanted Naxalite Hidma Killed: कौन था खूंखार नक्सली हिड़मा?

बस्तर में नक्सल आतंक की पहचान बन चुके माड़वी हिड़मा को संतोष, इंदमुल और पोडियाम भीमा जैसे कई नामों से जाना जाता था। वह नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य था और बस्तर में होने वाली अधिकांश नक्सली कार्रवाईयां उसके इशारों पर संचालित होती थीं।

साल 1990 में संगठन से जुड़ा हिड़मा मूल रूप से सुकमा जिले के घने जंगलों से घिरे दुर्गम गांव **पूवर्ती** का रहने वाला था। सुरक्षा बल कई वर्षों से उसकी तलाश कर रहे थे।

हिड़मा के गढ़ में फोर्स की एंट्री

Wanted Naxalite Hidma Killed: सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में हिड़मा के गांव से लगे पड़ोसी गांव में नया कैंप स्थापित किया है। फोर्स लगातार उसके प्रभाव वाले इलाकों को कब्जे में लेकर नक्सल नेटवर्क को कमज़ोर कर रही थी। यही वजह है कि हिड़मा लंबे समय से फोर्स के टारगेट पर था और अंततः मुठभेड़ में मारा गया।

बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ तेज अभियान

Wanted Naxalite Hidma Killed: प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन सरकार के दौरान वर्ष 2024 में बस्तर के कोर नक्सली इलाकों में सबसे अधिक पुलिस कैंप स्थापित किए गए। इनमें सुकमा के—मुलेर, टेकलगुडेम, परिया, पूवर्ती, सलातोंग, लखापाल, पुलनपाड़—सहित दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर के कई गांव शामिल हैं।

नए कैंप खुलने से सुरक्षा बलों को एरिया डॉमिनेशन में बड़ी सफलता मिल रही है और नक्सलियों की पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है। Wanted Naxalite Hidma Killed

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान

1. हिड़मा – केंद्रीय कमेटी (CC) सदस्य
2. मदगाम राजे (पत्नी) – एसजेडसीएम सदस्य
3. लक्मल – डीसीएम सदस्य
4. कमलू – पीपीसीएम सदस्य
5. मल्ला – पीपीसीएम सदस्य
6. देवे – हिड़मा का अंगरक्षक

Wanted Naxalite Hidma Killed: यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की कमर तोड़ने की दिशा में सुरक्षा बलों की अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है।

Read More : एनएमडीसी @68: भारत के अग्रणी लौह अयस्क उत्पादक के रूप में साढ़े छह दशकों से अधिक की उत्कृष्टता का उत्सव मनाया


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार