केपीएस रायपुर के बिजनेस क्लब ने अपने 2024-2025 सत्र की पहली इंटरैक्टिव सत्र ‘विजन टू वेंचर’ का किया आयोजन

रायपुर ll केपीएस रायपुर के बिजनेस क्लब ने अपने 2024-2025 सत्र की पहली इंटरैक्टिव सत्र ‘विजन टू वेंचर'(Vision to Venture) का आयोजन किया, जिसका संचालन गो-टू-फ्रेंड्स के प्रखर अग्रवाल ने किया। इस सत्र में क्लब के प्रेसिडेंट वैभव साहू और आरव अग्रवाल भी प्रमुख भूमिका में थे।

Read More: मारवाड़ी युवा मंच रायपुर राजधानी शाखा द्वारा 7 मई 2024 को स्वल्पाहार शिविर

इस सत्र का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) के बारे में जागरूक करना था। छात्रों को यह समझने का मौका मिला कि उद्यमिता क्या होती है और यह कैसे काम करती है।

Vision to Venture: प्रखर अग्रवाल से उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में छात्रों ने गहन जानकारी प्राप्त की

कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने कई इंटरैक्टिव गतिविधियों में भाग लिया और प्रखर अग्रवाल से उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। यह सत्र अत्यंत व्यावहारिक था, जिससे छात्रों को वास्तविक दुनिया की उद्यमिता के बारे में गहरा ज्ञान मिला।

बिजनेस क्लब के वाइस–प्रेसिडेंट आयुषी सिंह और मंत्र गौतम ने भी इस सत्र को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बिजनेस क्लब रायपुर के छात्रों को विभिन्न तरीकों से गुणवत्तापूर्ण कौशल शिक्षा प्रदान करता रहेगा। यह इंटरैक्टिव सत्र छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।