रायपुर l Developed Villages and Towns : प्रदेश के मुख्यम॔त्री भूपेश बघेल की निकायों को अतिरिक्त एक हज़ार करोड़ की धनराशि के आवंटन के विषय में पंडित जवाहरलाल नेहरु ब्लॉक कांग्रेसी कमेटी के अध्यक्ष अरुण जंघेंल ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे बहुत ही महत्वपूर्ण एवं समसामयिक रूप से उठाया गया अभूतपूर्व कदम निरूपित किया,उन्हों ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ आज विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है छत्तीसगढ़ के शहर छोटा भारत का स्वरूप लेते जा रहे हैं जहां देश के महानगरों के उद्योगपति व्यवसायियों के बीच प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय स्थापित करने की होड़ लगी हुई है और इसलिए छत्तीसगढ़ के शहर तेजी से विकसित हो रहे हैं इन शहरों की जरूरत पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है रकम भविष्य की सभी तरह की मांगों की पूर्ति करेंगी l
इस राशि के आवंटन के बाद महिलाओं युवाओं को रोजगार की प्राप्ति होगी बाजारों में सीसीटीवी लगाए जाने के फैसले के बाद सुरक्षा के प्रति विश्वास जागृत होगा, मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य व्यवस्थायों से प्रत्येक नागरिक को संबल मिलेगा, साथ ही जलभराव से मुक्ति का मार्ग भी खुलेगा l
भूमि विकास के सरलीकरण से अनावश्यक विलंब से उत्पन्न होने वाली हानि और खीज से बचा जा सकेगा, इसके साथ रिवरफ्रंट से नदियों को भी संरक्षित किया जा सकेगा l