बस्तर : Vigilance Awareness Week at NMDC : एनएमडीसी लिमिटेड के बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स में सतर्कता जागरुकता सप्ताह – 2025 का शुभारंभ आज, 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रशासनिक भवन में आयोजित स्त्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण समारोह से हुआ, जिसमें परियोजना प्रमुख श्रीधर कोडाली ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
Vigilance Awareness Week at NMDC : राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के मूल्यों को अपनाने का आह्वान
इस अवसर पर भारत की माननीय राष्ट्रपति जी का संदेश भी वाचन किया गया, जिसमें सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया गया।

Vigilance Awareness Week at NMDC : सप्ताह के दौरान कर्मचारियों, छात्रों एवं सीआईएसएफ कर्मियों के बीच निबंध, भाषण, पोस्टर, स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएँ तथा नुक्कड़ नाटक एवं ग्राम सभाओं जैसे जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और सुशासन के प्रति जागरुकता फैलाना है।
यह आयोजन भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामूहिक एकजुटता का प्रतीक होगा
31 अक्टूबर 2025 को “एकता दौड़ – ईमानदारी के लिए दौड़” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एनएमडीसी के कर्मचारी, सीआईएसएफ कर्मी, छात्र एवं स्थानीय नागरिक भाग लेंगे। यह आयोजन भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामूहिक एकजुटता का प्रतीक होगा।
Vigilance Awareness Week at NMDC : परियोजना प्रमुख के मार्गदर्शन में सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित यह सप्ताह, केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य निवारक सतर्कता, क्षमता निर्माण, परिसंपत्ति प्रबंधन एवं डिजिटल पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।
सप्ताह भर चलने वाले इन कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों एवं नागरिकों में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को जीवन के मूल सिद्धांत के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी जा रही है।
Read More : मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















