हैदराबाद : Vigilance Awareness Week 2025 । भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने हैदराबाद स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का सफल समापन उत्साहपूर्वक मनाया।
इस वर्ष का आयोजन थीम सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी पर आधारित था, जिसने पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक उत्कृष्टता के सामूहिक संकल्प को प्रेरित किया।
एनएमडीसी ने इस वर्ष तीन माह की सतर्कता पहल भी शुरू की
Vigilance Awareness Week 2025 : 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुए इस सप्ताहभर के अभियान में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं, डिजिटल जागरूकता अभियान, और कपैसिटी बिल्डिंग सत्र जैसे विविध कार्यक्रम शामिल थे।
एनएमडीसी ने इस वर्ष तीन माह की सतर्कता पहल भी शुरू की, जो 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस पहल में i-GOT मॉड्यूल के माध्यम से अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे सतर्कता प्रशासन के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझ सकें।
Vigilance Awareness Week 2025 : समापन समारोह में मुख्य अतिथि मेजर जनरल अजय मिश्रा का संबोधन
1 नवंबर को आयोजित समापन समारोह में मेजर जनरल अजय मिश्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश उप क्षेत्र, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा सत्यनिष्ठा केवल एक गुण नहीं, बल्कि हमारे चरित्र का सार है।
सतर्कता आत्म-जागरूकता से शुरू होती है और संगठन की सामूहिक चेतना तक फैलती है। जब ईमानदारी आदत बन जाती है, तो सतर्कता सहज हो जाती है और यही एनएमडीसी जैसे संस्थानों को विश्वसनीयता और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की शक्ति देती है।”
Vigilance Awareness Week 2025 : एनएमडीसी नेतृत्व के विचार कार्यक्रम में एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी विनय कुमार (निदेशक–तकनीकी) जयदीप दासगुप्ता (निदेशक- उत्पादन),श्रीमती प्रियदर्शिनी (निदेशक–कार्मिक), और सी. नीलकंठ रेड्डी (मुख्य सतर्कता अधिकारी) उपस्थित रहे।
विनय कुमार ने कहा एनएमडीसी में सतर्कता विभाग केवल एक प्रहरी नहीं, बल्कि परिवर्तन का उत्प्रेरक है। हमारा लक्ष्य ऐसे फ्रेमवर्क बनाना है जो हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।”
सतर्कता केवल नियम या चेकलिस्ट नहीं, बल्कि एक जीवंत सिद्धांत है
Vigilance Awareness Week 2025 : मुख्य सतर्कता अधिकारी सी. नीलकंठ रेड्डी ने बताया कि सतर्कता केवल नियम या चेकलिस्ट नहीं, बल्कि एक जीवंत सिद्धांत है जो सोचने और निर्णय लेने की प्रक्रिया को दिशा देता है।
उन्होंने कहा “हमने अपने परियोजना स्थलों और समुदायों में जाकर हज़ारों विद्यार्थियों को ईमानदारी और जिम्मेदारी का महत्व समझाया है। शिक्षा और जागरूकता ही भ्रष्टाचार-मुक्त समाज की नींव हैं।”
कर्मचारियों व छात्रों की सक्रिय भागीदारी
Vigilance Awareness Week 2025 : सप्ताह भर चले इस अभियान के दौरान प्रश्नमंच, चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया और ईमानदारी एवं सुशासन को सतत विकास की नींव बताया गया।
एनएमडीसी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन इस संदेश के साथ किया कि “सत्यनिष्ठा प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, और सतर्कता हमारी साझा प्रतिबद्धता।”
Read More : साप्ताहिक राशिफल 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक; जानें दिवाली में आर्थिक दशा, स्वास्थ्य स्थिति कैसी रहेगी
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















