शिकागो | US Presidential Election : अमेरिकी के शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मशाल सौंपी। इसके साथ ही कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति की औपचारिक उ्म्मीदवार बन गई हैं।
बाइडेन जब मंच पर पहुंचे ‘थैंक्यू जो’ के नारे लगे
US Presidential Election : शिकागो कन्वेंशन के पहले दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन, फर्स्ट लेडी महिला जिल बाइडेन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी भाषण दिया। बाइडेन जब मंच पर पहुंचे तो लोग ‘थैंक्यू जो’ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान बाइडेन ने अपनी बेटी एश्ले को गले लगाया जो दिल छू लेने वाला पल थे, इस दौरान वो अपने आंसू पोछते हुए भी नजर आए।
यह भी देखें : Barack Obama : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,राष्ट्रपति कहने पर गर्व
What I admire most about Joe is his decency, his resilience, and his unshakable belief in the promise of our country. Over the last four years, those are the values America has needed most. I am proud to call him my president, and I’m so grateful to call him my friend. pic.twitter.com/7eI4pc5VOQ
— Barack Obama (@BarackObama) August 20, 2024
‘बाइडेन को दिल से चाहते हैं’
US Presidential Election : डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में लोगों ने हाथ में बैनर लिए हुए थे जिस पर लिखा था ‘हम बाइडेन को दिल से चाहते हैं।’ इस दौरान बाइडेन ने भी कहा, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं।’ बाइडेन ने कहा, ‘क्या आप स्वतंत्रता के लिए वोट देने के लिए तैयार हैं? क्या आप लोकतंत्र और अमेरिका के लिए वोट देने के लिए तैयार हैं? मैं आपसे पूछता हूं, क्या आप कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ को चुनने के लिए तैयार हैं?’
US Presidential Election : ट्रंप पर बरसे बाइडेन
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने विदाई भाषण में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये काम कमला हैरिस के साथ किया। उन्होंने कोरोना के दौर में अमेरिका को पूरी दुनिया में सबसे मजबूत इकोनॉमी बनाने की बात कही। बाइडेन ने ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। ट्रंप जब अमेरिका के बारे में बात करते हैं कि तो लगता है कि अमेरिका कोई बिखरता हुआ देश है। वो दुनिया में अमेरिका की छवि को खराब करते हैं।
US Presidential Election : हैरिस ‘ऐतिहासिक राष्ट्रपति’ होंगी
बाइडेन ने अपने संबोधन में कमला हैरिस को समर्थन का संदेश दे दिया। उन्होंने कहा, ‘कमला को चुनना मेरा पहला फैसला था जब मैं पार्टी का उम्मीदवार बना और यह मेरे पूरे करियर का सबसे अच्छा फैसला है। वह सख्त हैं, अनुभवी हैं और उसमें बहुत ईमानदारी है। इस दौरान बाइडेन ने यह भी कहा कि कमला हैरिस ‘ऐतिहासिक राष्ट्रपति’ होंगी।’