UP Election 2022: सपा और RLD उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों में से 10 प्रत्याशी सपा के जबकि 19 उम्मीदवार राष्ट्रीय लोकदल के हैं

लखनऊ,

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ गयी है। सपा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। सपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी – राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन” उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की प्रथम सूची’

कैराना से समजावादी पार्टी के नाहिद हसन को टिकट मिला है जबकि शामली से राष्ट्रीय लोकदल के प्रसन्न चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मेरठ से सपा के रफीक अंसारी, बागपत से राष्ट्रीय लोकदल के अहमद हमीद और किठौर से सपा के शाहिद मंजूर को टिकट मिला है। साहिबाबाद सीट से सपा ने अमरपाल शर्मा को कैंडिडेट बनाया है जबकि जेवर से राष्ट्रीय लोकदल ने अवतार सिंह भड़ाना पर अपना भरोसा जताया है। गठबंधन की तरफ से घोषित 29 उम्मीदवारों में से 10 उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के जबकि 19 उम्मीदवार राष्ट्रीय लोकदल के हैं।

खास बात यह है कि गठबंधन ने अब तक घोषित 29 में से 9, यानी कि लगभग 30 प्रतिशत सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है। इनमें से समाजवादी पार्टी ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है तो राष्ट्रीय लोकदल ने 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यदि जाट और मुसलमान साथ आ जाते हैं तो निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लिए बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सपा गठबंधन की यह सूची इसी समीकरण को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here