UP Election: सपा ने किया बड़ा ऐलान, करहल सीट से लड़ेंगे अखिलेश यादव

लखनऊ,

पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न दलों की ओर से चरणबद्ध तरीके से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस आज उत्तराखंड के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के बिजनौर एवं अमरोहा में पार्टी का प्रचार करेंगे। इसके साथ ही वे बिजनौर,नगीना एवं मुजफ्फरनगर की 15 विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

अखिलेश की चुनावी घोषणाएं: अखिलेश ने कहा, चुनाव के मद्देनज़र जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं। जिसमें 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ़्त बिजली दी है। हमारी पार्टी 22 लाख नौजवानों को रोजगार भी देगी। इससे पहले जब समाजवादी पार्टी ने बच्चों को लैपटॉप दिए थे।

करहल सीट से लड़ेंगे अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी ने शनिवार को लखनऊ में बड़ा ऐलान किया है। सपा ने बताया कि पार्टी के प्रमुख अखिलेश करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें, आज बीजेपी ने सपा के सीट को लेकर निशाना साधा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here