ट्रंप-जेलेंस्की में बहस एवं तकरार, ट्रम्प बोले-“आपकी कोई हैसियत नहीं, आप US के हथियार पर टिके”

Trump Jalanskey Meeting

वाशिंगटन: Trump Jalanskey Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंच गए हैं। द्विपक्षीय वार्ता शुरू होते ही दोनों नेताओं में तीखी बहस शुरू हो गई। ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की को यहां तक कह डाला कि आप तीसरे विश्व युद्ध का बीज बो रहे हैं, जबकि आपकी कोई हैसियत नहीं है। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कहा कि आप हमारी वजह से इतने दिन युद्ध में टिके। अमेरिकी हथियारों की वजह से आप लड़ पा रहे हैं।

Trump Jalanskey Meeting: ट्रंप ने जेलेंस्की को मीडिया के सामने मूर्ख राष्ट्रपति कहा

ट्रंप और जेलेंस्की में बहस का स्तर इस कदर बिगड़ गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति कहने लगे-आप मुझे बोलने का मौका नहीं दे रहे। वहीं ट्रंप ने कहा कि हमने 350 अरब डॉलर यूक्रेन को दिया। बातों ही बातों में ट्रंप ने मीडिया के सामने कह दिया कि आप मूर्ख राष्ट्रपति हैं। आपको समझौता करना ही होगा।

ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। वहीं जेलेंस्की ने कहा कि हम कोई युद्ध विराम नहीं मानेंगे। ट्रंप ने जेलेंस्की को मीडिया के सामने ही धमकियां देना शुरू कर दिया है। वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं। ह्वाइट हाउस में तीखी बहस जारी है।

Trump Jalanskey Meeting: जेलेंस्की ने कहा-आप हमारे ऊपर दबाव नहीं डाल सकते

जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। यूक्रेन युद्ध नहीं जीत रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को समझौता करना ही होगा या हम इस बीच से हट रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि आप हमारी वजह से सही सलामत हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के बिना यूक्रेन युद्ध नहीं लड़ सकता।

वहीं जेलेंस्की ने कहा कि हमें युद्ध विराम की जरूरत नहीं है। हम कोई समझौता नहीं मानेंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप से कहा कि आप हमारे ऊपर दबाव नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा कि आप पुतिन की भाषा बोल रहे। वहीं ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि आप अमेरिका का अपमान कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि आप न बताएं कि हमें क्या करना है। क्योंकि आप हमें आदेश देने की स्थिति में नहीं हैं। आपके देश की हालत बहुत खराब है।

Trump Jalanskey Meeting: जेलेंस्की ने कही ये बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा जब तक उसे किसी अन्य हमले के खिलाफ सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती। जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार को बैठक के दौरान हुई कहासुनी “दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं है।” ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता।

Trump Jalanskey Meeting: ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा-अब तभी आना, जब…

ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद कहा कि मैं शांति चाहता हूं। विवाद के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को बाहर का रास्ता दिखाया और कहा, ‘जब शांति के लिए तैयार हों तभी वापस आना।’ ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, “अभी आपके पास कार्ड नहीं हैं, आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।” राष्ट्रपति ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई और मैंने तय किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की अभी शांति के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अमेरिका का अनादर किया है।

Read More: गरियाबंद के प्रगतिशील कृषक अवनीश पात्र राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here