Tokyo Olympics 2020: टीटी में मनिका और सुतीर्था ने महिला सिंगल्स में पहला राउंड जीता.

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत Team India  के लिए शनिवार 24 जुलाई का दिन बेहतर नतीजे लेकर आ रहा है. शुरुआती मुकाबलों में मिली निराशा के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने देश को अच्छी खबर दी है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल के साथ खाता खोला. हॉकी में पुरुष टीम को भी जीत मिली, जबकि टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में भी भारत की दोनों महिला दावेदारों ने पहले राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. मिक्स्ड डबल्स में हार झेलने वाली मनिका बत्रा ने सिंगल्स में ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी को आसानी से शिकस्त दी, जबकि सुतीर्था मुखर्जी ने कड़े मुकाबले में अपने से मजबूत स्वीडन की खिलाड़ी को मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई.WhatsApp Image 2021 07 24 at 4.11.13 PM

शनिवार सुबह मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स में चाइनीज ताइपे की जोड़ी से करारी हार मिली थी. इसका हिसाब मनिका ने कुछ देर बाद महिला सिंगल्स में निकाला. मनिका ने ग्रेट ब्रिटेन के टिन-टिन हो को सीधे मुकाबले में 4-0 से आसानी से मात दी. मनिका ने पहले दोनों गेम आसानी से 11-7 और 11-6 से जीत लिए. हालांकि, अगले दोनों गेम में ब्रिटिश खिलाड़ी ने मनिका को जबरदस्त टक्कर दी और जीत के करीब पहुंची, लेकिन मनिका ने मौका गंवाए बिना इन दोनों गेम में जीत दर्ज की और मुकाबला 11-7, 11-6, 12-10, 11-9 से पहला राउंड जीत लिया.