महापौर की उपस्थिति में वृक्षारोपण को सफल बनाने कमिश्नर ने रखी ब्रांड एम्बेसडर, सामाजिक संगठन समाजसेवी के साथ बैठक

mahapor
महापौर की उपस्थिति में वृक्षारोपण को सफल बनाने कमिश्नर ने रखी ब्रांड एम्बेसडर, सामाजिक संगठन समाजसेवी के साथ बैठक

रायगढ़ | रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं सहायक कलेक्टर युवराज मरमट ने महापौर जानकी काट्जू के गरिमामयी उपस्थिति में पर्यावरण जागरूकता हेतु वृक्षारोपण अभियान से शहरवासियों को जोड़ने के लिये निगम के ब्रांड एम्बेसडर,समाजसेवी, एन जी ओ,एन एस एस एवं शहर के गणमान्यजनो के साथ बैठक रखी सभी ने अपना अपना सकारात्मक सुझाव दिया।
आगामी 19 तारीख को होने वाली वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं सहायक कलेक्टर युवराज मरमट ने निगम सभाकक्ष में
पर्यावरण जागरूकता हेतु वृक्षारोपण अभियान से शहरवासियों को जोड़ने के लिये निगम के ब्रांड एम्बेसडर,समाजसेवी, एन जी ओ,एन एस एस एवं शहर के गणमान्यजनो के साथ बैठक रखी,सर्वप्रथम श्री चंद्रवंशी ने 19 तारीख के वृक्षारोपण में सकारात्मक रूप से सभी को शामिल होने अपील की साथ ही चौक चौराहे और अपने अपने स्तर पर पौधरोपण करने के लिये स्थल चयन की बात रखते हुए उपस्थितजानो से सुझाव मांगा,उपस्थित सामाजिक संगठनों ने अपने सुझाव में कहा कि पौधरोपण के साथ उसकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी दी जाए जिससे अभियान सफल हो सके,इसके लिये जिन स्थलों में पौधे लगाए कोशिश रहे कि उसकी कोई जिम्मेदारी ले,समाजसेवीयो ने कहा जैसे शासकीय कार्यालयों में पौधरोपण किये जायें वहां किसी को सुरक्षा के लिये अधिकृत कर दिया जाए उसी तरह कालोनीयो में कालोनीवासियों को,साथ ही घर घर मे 2 पौधे लगाए जाएं जिसका अच्छे से देखभाल हो सके,वही डिवाइडर में छोटे पौधे तथा अन्य स्थलों में 8 से 10 फिट के पौधे लगाये जाए ताकि वह जल्द परिपक्व हो सके,रामपुर के रिक्त स्थल में भी पौधे लगाने का सुझाव दिया गया जिसे आयुक्त एवं महापौर द्वारा सहमति दी गई।
अंत मे महापौर जानकी काट्जू ने संमस्त उपस्थितजनों को संबोधन करते हुए कहा कि यह शहर हम सभी का है और इसे स्वच्छ तथा हरा भरा रखना हम सभी का दायित्व है
सभी एकजुट होकर वृक्षारोपण अभियान में सकारात्मक रूप से शामिल होवे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।
आयुक्त श्री चंद्रवंशी ने वृक्षारोपण हेतु अपील करते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में स्वच्छता दीदियों को गिला सूखा कचरा अलग अलग देने अपील किया वही उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की प्रतियोगिता रखी जाती है जिसमे अब तक रायगढ़ का 84 प्रतिशत है हमे विश्वास और उम्मीद है बाकी 16 प्रतिशत भी शहर की जनता के सहयोग से पूरा कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here