तिरुपति: Tirupati Vishnu Nivasam incident: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना विष्णु निवासम परिसर में हुई, जहां दर्शन टोकन बांटे जा रहे थे। मृतकों में तमिलनाडु के सलेम की रहने वाली मल्लिका की पहचान की गई है। घायलों को रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Tirupati Vishnu Nivasam incident: कैसे हुई भगदड़?
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने वैकुंठ एकादशी के शुभ अवसर पर दर्शन टोकन वितरित करने के लिए तिरुपति के नौ केंद्रों में 94 काउंटर स्थापित किए थे। इनमें श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, सत्यनारायणपुरम और बैरागीपट्टेडा रामानायडू स्कूल जैसे स्थान शामिल थे। श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में असमर्थता के कारण भगदड़ मच गई।
Tirupati Vishnu Nivasam incident: टोकन वितरण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंगलवार रात से ही लगने लगी थीं। सुबह एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को प्रवेश दिए जाने से स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। टीटीडी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर और व्यवस्थाओं का वादा किया है।
Tirupati Vishnu Nivasam incident: स्थिति पर नियंत्रण और राहत कार्य
घटनास्थल पर विजिलेंस और पुलिस बल तैनात हैं। बैरागीपट्टेडा रामानायडू स्कूल में भी भगदड़ की सूचना है, जहां कुछ और लोगों के घायल होने की खबर है। प्रशासन ने कहा है कि घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
Read More:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सद्गुरु ऋतेश्वर जी की प्रेरणादायक भेंट