तिरंगा तोला नमन का रंगारंग आयोजन:पूर्व सैनिकों का होगा सम्मान,अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

Tiranga Tola Naman
Tiranga Tola Naman

रायपुर | Tiranga Tola Naman : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से हिमसागर फाउंडेशन द्वारा शहर स्थित मुक्ताकाशी मंच, महंत घासीदास संग्रहालय स्मारक परिसर, नगर घड़ी चौक में देशभक्ति से ओतप्रोत वृहद रंगारंग कार्यक्रम तिरंगा तोला नमन का आयोजन किया जा रहा है।

नवांकुरों हेतु खुला मंच, कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

Tiranga Tola Naman :  शाम 5 बजे से आयोजित उक्त आयोजन के प्रथम सत्र में युवा काव्य, गायन एवं नृत्य प्रतिभाओं हेतु खुला मंच का आयोजन किया जा रहा है।

द्वितीय सत्र में छत्तीसगढ़ के समृद्ध लोक गायन अन्तर्गत युवा गायक प्रांजल सिंह राजपूत व योगेश यादव सहित उनकी लोकरागी संस्था, भाटापारा द्वारा भरथरी की प्रस्तुति दी जाएगी।

Tiranga Tola Naman : पूर्व सैनिकों व विभिन्न आमंत्रित कलाकारों का सम्मान

तृतीय सत्र सम्मान समारोह का होगा, जिसमें गणमान्य अतिथियों द्वारा देश सेवा में समर्पित रहे पूर्व सैनिकों व विभिन्न आमंत्रित कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। चौथे व अंतिम सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का वृहद आयोजन होगा l


Read More:  रंग संगीत चैप्टर 3 का हुआ रंगारंग आयोजन,ओपन माइक, शास्त्रीय नृत्य व कवि सम्मेलन का देर रात तक लोगों ने लिया लुत्फ़

Tiranga Tola Naman : छत्तीसगढ़ के साहित्यिक आयोजन को अविस्मरणीय बनाएँगे

जिसमें छत्तीसगढ़ के साहित्यिक पर्याय सुप्रसिद्ध हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे, ओज की धारदार प्रस्तुति हेतु विश्वविख्यात लखनऊ की कवयित्री कविता तिवारी, लोकप्रिय युवा गीतकार इंदौर के अमन अक्षर, हास्य के मशहूर कवि नई दिल्ली के सरदार मनजीत सिंह, वीर रस की युवा कवयित्री नागपुर निवासी श्रद्धा शौर्य व शहर के ही युवा कवि ईशान विद्युत अपनी-अपनी प्रखर व उम्दा रचनाओं से इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाएँगे।

Tiranga Tola Naman : देशप्रेम के रंग में रंगे बहुरंगी आयोजन

आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के लोग विगत पंद्रह दिनों से दिन-रात लगे हुए हैं। देशप्रेम के रंग में रंगे इस बहुरंगी आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु आयोजन समिति ने शहरवासियों से अपील की है l