प्राकृतिक आपदाओं की वित्तीय सहायता राशि में अनियमितताएं करने पर तीन पटवारी निलंबित

collecter
प्राकृतिक आपदाओं की वित्तीय सहायता राशि में अनियमितताएं करने पर तीन पटवारी निलंबित

रायसेन | जिले में प्राकृतिक आपदाओं के तहत वित्तीय सहायता राशि के आहरण में अनियमितताएं करने वाले शासकीय सेवकों पर कलेक्टरअरविंद दुबे द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर दुबे द्वारा तीन पटवारियों को निलंबित किया गया है। प्राकृतिक आपदाओं के तहत वित्तीय सहायता आहरण की ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में प्रस्तुत प्रतिवेदन में अनुराग राजपूत तत्कालीन पटवारी तहसील बेगमगंज के खाते में तीन लाख 21 हजार 781 रू की राशि अनाधिकृत रूप से पाई गई है।

वर्तमान में राजपूत तहसील कार्यालय रायसेन में पदस्थ हैं। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा पटवारी श्री अनुराग राजपूत को प्राकृतिक आपदाओं की वित्तीय सहायता राशि के आहरण में अनियमितताएं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री राजपूत का मुख्यालय तहसील कार्यालय गैरतगंज नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

इसी प्रकार प्राकृतिक आपदाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि आहरण में अनाधिकृत भुगतान पाए जाने पर सुल्तानपुर तहसील के हल्का नम्बर-29 के पटवारी एवं क्रियेटर आईडी धारक श्री शेलेष सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री राजपूत का मुख्यालय टप्पा कार्यालय औबेदुल्लागंज नियत किया गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसी प्रकार सुल्तानपुर तहसील के ही डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सचिन मुजालदा पटवारी को भी प्राकृतिक आपदाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि आहरण में अनाधिकृत भुगतान पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री सचिन मुजालदा पटवारी का मुख्यालय टप्पा कार्यालय औबेदुल्लागंज नियत किया गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।