Maoists Issued Pamphlet : माओवादियों ने पर्चा जारी कर कहा…..नेता नहीं थे हमारे निशाने पर, जवानों की गाड़ी समझकर की फायरिंग

Maoists
Maoists Issued Pamphlet

भोपालपटनम, नवीन कुमार लाटकरMaoists Issued Pamphlet : विधायक विक्रम और अन्य कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर 18 अप्रैल की हमले को लेकर माओवादियों ने एक पर्चा जारी किया है।

इस घटना के छठवें दिन बाद पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी भाकपा (माओवादियों ) इस पर्चे के द्वारा नक्सलियों ने हमले को लेकर कहा है कि हमारे निशाने पर कोई भी राज नेता नहीं था। हमने पुलिस की गाड़ी समझकर उस पर गोलियां चलाई थी। माओवादी नेता ने कहां की बीजापुर गंगालूर रोड पर हमारे पीएलजीए लडाकों ने पुलिस की गाड़ी समझ कर गोलीबारी की थी। यह हमला टीसीओसी ( टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैंपेन ) के तहत किया गया था।

Maoists
Maoists Issued Pamphlet

हमने किसी भी नेता के काफिले पर हमला नहीं किया था। वही नक्सलियों के नेता मोहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनवरी माह से हमारा टीसीओसी चल रहा है। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने कही फर्जी गिरफ्तारी और फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम दिया है। इसी के खिलाफ इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात नक्सली नेता ने अपने पर्चे में कही है। ज्ञात हो कि मंगलवार यानी 18 अप्रैल को कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी एवं अन्य कांग्रेसी नेता बैंगलोर से नुक्कड़ सभा करके वापस लौट रहे थे, तभी पदेडा के पास यह खबर आई थी कि नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला कर दिया। चूंकि नक्सल प्रभावित जिला होने की वजह से इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति मैं कई दिग्गज नेताओं का बयान आया था, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विधायकों और कांग्रेस के नेताओं की सुरक्षा की बात कही थी, लेकिन रविवार को नक्सली नेता के इस पर्चे के बाद या साफ हो गया कि नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला नहीं किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here