Thank God : अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ बैन करने की मांग… कायस्थ महासभा नाराज

मुंबई 

Thank God  : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन #Ajay Devgn और सिद्धार्थ मल्होत्रा #Sidharth Malhotra अपनी फिल्म थैंक गॉड Thank God को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है । वही अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म से पहली बार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ बड़े स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। मगर अब लगातार इस फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है।

दरअसल आपको बता दे कि अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड Thank God को जौनपुर के कायस्थ समाज ने इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। वही अब खबर की माने तो कहा जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म में कुछ सीन पर अपनी आपत्ति जताते हुए इसे बैन करने की मांग कर दी है। बता दे कि मंत्री विश्वास सारंग ने इस फिल्म के मेकर्स पर कायस्थ समाज के भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाने पर आपत्ति जताते हुए उन पर आरोप लगाया है। यही नहीं बल्कि कायस्थ समाज इस फिल्म के विरोध में अब सड़कों पर उतर आई है। वही इसके अलावा भोपाल में इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।

बरेली में लगे अजय देवगन मुर्दाबाद के नारे अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड पर नाराजगी फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप कायस्थ महासभा ने फिल्म बैन करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here