T20 WC SA vs NEP: दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया, Super-8 की दौड़ से बाहर हुई नेपाल की टीम

SA vs NEP
SA vs NEP

नईं दिल्ली l T20 WC SA vs NEP: टी20 विश्व कप 2024 के 31वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। यह मैच सेंट विंसेंट के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। इस हार के साथ नेपाल की टीम सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।

T20 WC SA vs NEP मैच का विवरण

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने 43 रनों की पारी खेली। नेपाल के कुशल भुर्तेल और दिपेंद्र सिंह एरी ने क्रमशः चार और तीन विकेट लिए।

जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 42 और अनिल शाह ने 27 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने चार विकेट लेकर नेपाल की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।


यह भी देखें: IND vs CAN T20 WC: कोहली की फॉर्म से टीम इंडिया चिंतित, सुपर आठ से पहले प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना 


T20 WC SA vs NEP ग्रुप डी की अंक तालिका का हाल

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका आठ अंकों के साथ ग्रुप डी की तालिका में शीर्ष पर है और उनका नेट रनरेट +0.470 है। वहीं, नेपाल ने अब तक तीन मैच खेले हैं और एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। उनके खाते में सिर्फ एक अंक है और वह चौथे स्थान पर है। नेपाल का सुपर-8 में पहुंचना अब मुश्किल है, क्योंकि उन्हें अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर नेपाल यह मैच जीत भी जाती है तो उनके खाते में केवल तीन अंक ही होंगे।

SA vs NEP
SA vs NEP
T20 WC SA vs NEP नेपाल की पारी का विश्लेषण

नेपाल ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वे जीत दर्ज नहीं कर सके। तबरेज शम्सी ने टीम को पहला झटका 35 रन के स्कोर पर दिया। कुशल भुर्तेल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित पॉडेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। आसिफ शेख ने 42 रन, अनिल शाह ने 27 रन, और सोमपाल कामी ने नाबाद 8 रन बनाए। शम्सी के चार विकेट के अलावा एनरिक नॉर्त्जे और एडेन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

T20 WC SA vs NEP दक्षिण अफ्रीका की पारी का विश्लेषण

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। डिकॉक 10 रन बनाकर आउट हुए। हेंड्रिक्स ने 43 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने तीन, डेविड मिलर ने सात, मार्को जानसन ने एक, और कागिसो रबाडा ने शून्य रन बनाए। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल और दिपेंद्र सिंह एरी ने क्रमशः चार और तीन विकेट लिए।

इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की और ग्रुप डी में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं, नेपाल की टीम सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। नेपाल को अब बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज करने की चुनौती का सामना करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here