Summer Adventure : ग्रीष्म ऋतु में ऋषिकेश जरूर जाएं, कम खर्च में ही सब आनंद ले सकते हैं…

पर्यटन 

Summer Adventure : ग्रीष्म ऋतु के लगते ही स्कूल कॉलेज की छुट्टी भी लग जाट है | जिनको समर में घूमने फिरने का शोक है वे लोगो ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं, जहां का मौसम भी अच्छी हो और कम खर्च में भी समर में घूमने के लुफ़त उड़ाया जा सके|  तो चलते हैं कुछ ऐसी ही जगहों पर, जहां घूमने फिरने का मजा तो बहुत है और खर्च भी कम|  भारत में बहुत ऐसी जगह है जहां पर आप कम खर्च में भी घूमने फिरने का लुफ़त उठा सकते हैं|

आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं, तो आप उत्तराखंड के ऋषिकेश जरूर जाएं |  गंगा के तट पर बसा यह छोटा सा शहर कुदरती के नजारों लिए फ़ेमस है|  यहां कई तरह के एडवेंचर स्पोटर्स भी खेलने और देखने को मिलता हैं, ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जंपिंग, बौडी सर्फिंग जैसे खेल शामिल हैं | ऋषिकेश के  वादियों में सब से मशहूर क्लिफ जंपिंग है|  यहां देश का सबसे ऊंचा बंजी फ्लैटफौर्म तैयार किया गया है, जिसकी ऊंचाई लगभग 273 फुट है|  इस ऊंचाई से कूदने के बाद आपको एक अलग ही तरीके का रोमांच का एहसास होगा|

इतना सब कुछ है तो खर्चा भी ज्यादा होगा| बेसक खर्चा होगा पर उतना नहीं , अगर आने-जाने का खर्चा हटा दें तो आप 2000 से 3000 रुपये में ही घूमने फिरने,  एडवेंचर का मजा उठा सकते हैं|  मई-जून के महीने में ज्यादातर लोग यहाँ पर चार धाम यात्रा और घूमने जाते हैं|  ऐसे में कई ट्रैवल कंपनियां पैकेज औफर करती हैं|

यह पैकेज काफी सस्ते होते हैं जिससे आप कम खर्च में ही सब आनंद ले सकते हैं |  कई कंपनियां मात्र 400 से 500 रुपये में ही रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जंपिंग और बौडी सर्फिंग करवाती हैं|  जब भी आप ऋषिकेश या कोई भी एडवेंचर ट्रिप प्लान करें तो एक बार ट्रैवल कंपनियों का पैकेज जरूर देख लें | ध्यान दें कि ये सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हों|

यदि आप आने-जाने की खर्च के वजह से प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो ऐसा बिलकुल न करें| जो 300 रुपये आप एक दिन में बाहर पिज्जा, बर्गर खाने में खर्च कर देते हैं उस से बेहतर है कि आप उस 300 रुपये में ऋषिकेश जाने का मजा ले सकते हैं |

आने-जाने का खर्चा

अगर आप बस से जाना चाहते हैं तो इसका शुरुआती किराया 300 रुपये से शुरू होता है|  अगर आप औन लाइन बुकिंग करते है तो कई बार आपको स्पेशल औफर भी दिया जाता है|  जिसमें आप कुपन कोड का इस्तेमाल करके सस्ते रेट में ऋषिकेश की वादियों में जा सकते हैं|  अगर आपके पास ऋषिकेश जाने का कोई भी जुगाड़ नहीं है तो आप पैसेंजर ट्रेन से भी जा सकते हैं|  पैसेंजर ट्रेन में किराया भी कम लगता है |

ठहरनें का स्थान

आप चाहें तो आश्रम या धर्मशाला में भी रुक सकते है. ऋषिकेश में कई आश्रम और धर्मशाला हैं जहां आप कम बजट में ठहर सकते हैं. इन के कमरें काफी बड़े और आरामदायक होते हैं. इन कमरों को आप 350 रुपए में बूक कर सकते हैं| अधिकतर टुरिस्ट प्लेस पर सीजन के अनुसार ही होटल का दाम घटता बढ़ता है| गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही अधिकतर पहाड़ी इलाकों के होटल के दाम बढ़ा दिए जाते हैं| लेकिन कुछ ऐसे होटल भी होते हैं जो सस्ते तो होते हैं लेकिन उनकी सर्विस अच्छी नहीं होती|

पहले बुकिंग है जरूरी 

आपको अगर होटल, आश्रम या धर्मशाला में रुकना है तो बुकिंग आपको ट्रिप से 10-15 दिन पहले करानी होगी |  अगर आप वहां जा कर बुकिंग करेंगे तो आपको काफी महंगा रूम मिलेगा जो आपका सारा बजट बिगाड़ सकता है | इसलिए आप बुकिंग घर से ही कर के जाएं |

बैग में खाना खजाना

बाहर घूमने की हो तो पेट पूजा का ध्यान रखना भी जरूरी है|  सफर करते वक्त भूख ज्यादा लगती है ऐसे में घर से ही बिसकुट, नमकपारे, नमकीन, नट्स, ड्राई फ्रूट, चिप्स, मिल्क पाउडर, टी बैग, शुगर पाउडर और गर्मपानी आप अपने बैग में रख सकते हैं| इससे भूख तो कम होगी ही साथ ही आपका खर्चा भी बचेगा|

अगर आपको एक जगह से दुसरें जगह जाना है तो पर्स गाड़ी न करें. वहां 5-10 रुपये में शेयरिंग टेम्पो आपको आसानी से मिल जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here