SRH vs RR Ipl 2024 : हैदराबाद और राजस्थान में फाइनल के लिए जंग दोनों टीमों में कांटे की टक्कर

News / खेल / क्रिकेट by Hind Mitra

SRH vs RR Ipl 2024
SRH vs RR Ipl 2024

नई दिल्लीSRH vs RR  Ipl 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार 24 मई को फाइनल में जाने के लिए होगी जंग। दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है।दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है और चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ट्रॉफी के एक कदम करीब पहुंचने के लिए तैयार हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर पहले से ही फाइनल में पहुंचकर इनका इंतजार कर रही है।

SRH vs RR Ipl 2024 : फाइनल के लिए SRH और RR भी निगाहें इस मैच पर टिकी हुई है । अब तक दोनों टीम एक दूसरे को बराबर का टक्कर देते आ रही है। SRH और RR के बीच होने वाले क्वालिफायर 2 को लेकर भविष्यवाणी भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, सुपर कंप्यूटर ने आंकड़ों और प्रदर्शन के आधार पर एक रोमांचक मुकाबले का अनुमान जताया है, जिसमें राजस्थान की जीत होगी। लेकिन फैंस के लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर आंकड़ों के हिसाब से कौन सी टीम किस पर भारी कितनी भारी है।

दोनों टीमों में कांटे की टक्कर

SRH vs RR Ipl 2024 : राजस्थान रॉयल्स की टीम को एलिमिनेटर से पहले 5 मैचों में जीत नहीं मिली थी। टीम के मुख्य ओपनर जॉस बटलर भी छोड़कर जा चुके थे। ऐसे में उसका आत्मविश्वाम भी कम हो गया था। लेकिन नॉकआउट मुकाबले में पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और जोश से भरी हुई RCB को हराया। इसके बाद फिर से टीम के पास मोमेंटम आ गया है।

SRH vs RR Ipl 2024 : वहीं हैदराबाद क्वालिफायर 1 हारकर आ रही और ऐसे में टीम प्रेशर में आ सकती है। इसके बावजूद दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

SRH vs RR Ipl 2024 : SRH और RR की टीम IPL में 20वीं बार आमने-सामने होंगी। अभी तक खेले गए 19 मुकाबलों में से 9 में राजस्थान तो 10 में हैदराबाद को जीत मिली है। वहीं इस सीजन में भी हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हरा दिया था। इसके अलावा राजस्थान और हैदराबाद के बीच हुए पिछले 6 मुकाबले में दोनों को 3-3 मैच में जीत मिली है. कुल मिलाकर दोनों के बीच अब तक जबरदस्त लड़ाई रही है।


Read More : IPL 2024 KKRvsMI: मुंबई को 18 रनों से हरा कर प्लेआफ में पहुंची किंग खान की के.के.आर


 

SRH vs RR Ipl 2024 : चेन्नई में कैसा है रिकॉर्ड ?

SRH vs RR Ipl 2024 : राजस्थान और हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 19 मुकाबले हुए हैं। लेकिन चेन्नई के चेपॉक में कभी इन दोनों का एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ। हालांकि, दोनों ही टीमों ने आईपीएल की दूसरी टीमों के खिलाफ यहां मैच जरूर खेला है। SRH और RR की टीम हमेशा से ही चेन्नई में फिसड्डी साबित हुई है। पैट कमिंस की टीम ने यहां 10 मैच खेले हैं, जिसमें केवल एक में ही जीत नसीब हुई, जबकि 8 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।

SRH vs RR Ipl 2024 : वहीं संजू सैमसन की टीम 9 मैच खेलकर केवल 2 मैच ही जीत सकी है और 7 में हार का सामना करना पड़ा। इसमें दिलचस्प बात ये है कि हैदराबाद ने यहां पहले बल्लेबाजी करके जीत हासिल की थी, जबकि राजस्थान अपने दोनों मुकाबले चेज करते हुए जीता था। इन आंकड़ों को देखकर एक बार फिर दोनों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद लग रही है।


Read More : IPL 2024 LIVE : अभिषेक,हेड और क्लासेन की विस्फोटक पारी.. सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीता सनराइजर्स हैदराबाद


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here