Special Jury Award : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने फहराया राष्ट्रीय स्तर पर परचम ‘‘स्पेशल जूरी अवार्ड’’ से सम्मानित

Special Jury Award
Special Jury Award

रायपुर, 19 अक्टूबर । Special Jury Award : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर अनुसंधान, नवाचार एवं उद्यमिता विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘‘स्पेशल जूरी रिकगनिशन अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है।

‘19वीं उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन’’ यह सम्मान प्रदान किया गया

Special Jury Award : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को यह सम्मान फे़डरेशन ऑफ़ इंडियन चौंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र,नई दिल्ली में 18 से 19 अक्टूबर,तक आयोजित ‘‘19वीं उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन’’ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिटेन की उच्चायुक्त सुश्री लिण्डी केमरान के करकमलों द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को प्रदान किया गया।

दो वर्षों में धान जननद्रव्य संरक्षण

Special Jury Award : उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के कुशल मार्गदर्शन में विगत दो वर्षों में धान जननद्रव्य संरक्षण, जैव विविधता एवं संबंधित उत्पादों पर अनुसंधान हेतु एवं उत्पादों के उपभोग के प्रति आमजनों में जागरूकता लाने के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है।

Special Jury Award : मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिटेन की उच्चायुक्त सुश्री लिण्डी केमरान थीं

एफ.आई.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित 19वीं उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त शिक्षाविदों ने भाग लिया जिसमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, स्पेन तथा अफ्रिकी देश घाना के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिटेन की उच्चायुक्त सुश्री लिण्डी केमरान थीं जो स्वयं भी एक शिक्षाविद हैं तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्राख्यात हैं।

Special Jury Award : शैक्षकिण संस्थाओं द्वारा एफ.आई.सी.सी.आई. के जूरी

गौरतलब है कि इस अवार्ड हेतु देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शैक्षकिण संस्थाओं द्वारा एफ.आई.सी.सी.आई. के जूरी के समक्ष किये गये कार्यों का प्रदर्शन किया गया था, जिसमें जूरी ने अपना निर्णय देते हुये इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को शिक्षा, अनुसंधान, प्रसार एवं उद्यमिता विकास के क्षेत्र में स्पेशल जूरी रिकगनिशन अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड मिलने से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुई है।


यह भी पढ़ें:  HDFC Bank’s net profit : एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 16,820 करोड़ रुपये

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार