SECl उमिरया खदान मे अनूठा स्टीम इन्हेलेशन प्वाइंट

 

कोरोना के संक्रमण काल मे बचाव की जुगत हर कोई कर रहा है। ऐसे में  एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के उमिरया
खदान मे एक अनूठा स्टीम इन्हेलेशन प्वाइंट  विकसित किया गया है जहां शिफ्ट मे काम करने वाले कामगार साथी
व अन कम भाप ले सकते है। इस सुवधा से 5 मिनट तक भाप लेकर लोग कोरोना संक्रमण से बचाव की पहल
करते देखेजा सकते है। यह उपकरण क्षेत्र की ही विद्युत एवं यांत्रिकी टीम दारा विकसित किया गया है |