कीव पर हमले से बौखलाया यूक्रेन, रूस के एयरबेस को किया उड़ाने का दावा

Russia Ukraine Fight
Russia Ukraine Fight

नई दिल्ली: Russia Ukraine Fight: यूक्रेन ने रूसी हमलों के जवाब में मॉस्को पर बड़ा अटैक करने का दावा किया है। यूक्रेन ने शनिवार को रूस के एक प्रमुख एयरबेस पर घातक हमला कर उसे उड़ाने का दावा किया है। इससे पहले रूस ने शुक्रवार को रातभर यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन से हमला किया। इन हमलों से यूक्रेन बौखला गया और उसने भी मॉस्को पर जवाबी हमला शुरू कर दिया।

Russia Ukraine Fight: बोरिसोग्लबस्क एयरबेस पर हमला

यूक्रेन के सैन्य जनरल स्टाफ ने शनिवार को कहा कि यूक्रेनी सेना ने यह हमला रूस के वोरोनिश क्षेत्र में स्थित बोरिसोग्लबस्क एयरबेस पर किया है। बता दें कि यह एयरबेस रूस के एसयू-34, एसयू35एस और एसयू-30एसएम लड़ाकू विमानों का प्रमुख अड्डा माना जाता है।

Russia Ukraine Fight: जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर कहा कि सेना ने एक एयरबेस को निशाना बनाया, जहां स्थित डिपो में ग्लाइड बम, एक प्रशिक्षण विमान और संभवतः अन्य विमान भी थे। हालांकि रूसी अधिकारियों ने हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Read Moreप्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से पूरी होने लगी बिजली की जरूरत