रीच टू टीच’ को पूर्वोत्तर क्षेत्र में शिक्षा कार्यक्रम के लिये पांच करोड़ रुपये का अनुदान

reach
Rs 5 crore grant to 'Reach to Teach' for education program in the North East region

नयी दिल्ली, (भाषा) इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के पारिवारिक फाउंडेशन मूर्ति ट्रस्ट से रीच टू टीच फाउंडेशन को पांच करोड़ रुपये का अनुदान मिला है।.

रीच टू टीच के बयान के अनुसार, यह अनुदान संस्थान के पूर्वोत्तर राज्यों में स्कूलों में व्यापक स्तर पर बदलाव लाने के कार्यक्रम को समर्थन देने के लिये है।

मूर्ति ट्रस्ट से मिला अनुदान कार्यक्रम को शुरुआती समर्थन प्रदान करेगा और रीच टू टीच को एक भरोसेमंद कार्यक्रम देने की क्षमता को मजबूत करेगा।

रीच टू टीच मुख्य रूप से राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग के साथ भागीदारी करता है और समुदाय के स्तर पर संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करता है।

फिलहाल फाउंडेशन अरुणाचल प्रदेश में काम कर रहा है। इसके लिये उसने नीति आयोग और अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ समझौता किया है। वह इसका विस्तार मेघलय और त्रिपुरा में करने पर विचार कर रहा है।

भाषा रमण अजय

अजय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here