Reliance AGM 2022 : दिवाली से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में शुरु होगी 5G सर्विस, Qualcomm के साथ रिलायंस ने की साझेदारी की घोषणा

भारत को न्यू एनर्जी में World लीडर बनाएंगे - मुकेश अंबानी

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की  45वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी दिवाली से देश में रिलायंस जियो की 5G  सर्विसेस की शुरुआत की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस प्रकार जियो 5G  की शुरुआत भी 24 अक्टूबर से होगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो 5जी True 5G होगा। यह 4जी पर बिल्कुल भी डिपेंड नहीं होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5जी के जरिये हम देश के सभी लोगों को जोड़ेंगे। जियो 5जी के जरिये हम अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ेंगे। जियो 5जी दुनिया में सबसे बेहतर होगा।

अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी की कमान

मुकेश अंबानी ने कहा कि आकाश जियो, ईश रिटेल और अंनत न्यू एनर्जी कारोबार को नई ऊंचाई पर ले जाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं।

45 साल से रिलायंस एजीएम में आ रहा हूं

मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका सौभाग्य हैं कि वो लगातार 45 साल से रिलायंस के एजीएम में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने अपने लीडर्स टीम की भी सराहना की और कहा कि वो लगातार कंपनी के विजन को पूरा करने का काम कर रहे हैं।

Qualcomm के साथ रिलायंस ने साझेदारी की घोषणा की

मुकेश अंबानी ने फेसबुक, माइक्रोसाॅफ्ट और गूगल के बाद आज Qualcomm के साथ साझेदारी की घोषणा की। मुकेश अंबानी के साथ मंच साझा करते हुए Qualcomm के CEO Cristiano Amon ने कहा कि वे रिलायंस के साथ मिलकर टेक्नोलाॅजी की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने का काम करेंगे।

रिलायंस फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल में बड़ा योगदान दिया

ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने देश में गरीब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर खेल के रुझान को पूरा करने के लिए बड़ा योगदान दिया है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किए गए काम को तारीफ करते हुए कि नीता अंबानी की योगदान को सराहा।

WhatsApp से करें खरीदारी

ईशा अंबानी ने बताया कि लोगों की खरीदारी आसान करने के लिए जियो मार्ट को WhatsApp से जोड़ा गया है। इसके जरिये उपभोक्ता आसानी से चंद सेकेंड में शाॅपिंग कर पाएंगे।

जियो True 5जी से बदल जाएगी लोगों को जिंदगी

जियो True 5जी से हम Agriculture, Healthcare और Education क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने काम करेंगे। इससे लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।

वर्चुअल JIO पीसी लाॅन्च करने की घोषणा

रिलायंस एजीएम में वर्चुअल पीसी लाॅन्च करने की घोषणा की गई है। इसमें उपभोक्ताओं को साल दर साल लैपटाॅप या पीसी बदलने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता बिना स्पीड के टेंशन के जियो क्लाउड पीसी का लाभ ले पाएंगे।

JIO Airfiber लाॅन्च करने की घोषणा

आकाश अंबानी ने जियो Airfiber की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें लोगों को घर में हाई स्पीड ब्राॅडबैंड बिना किसी वायर के मिलेगा।

हम दुनिया के सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी से बात कर रहे हैं

जियों 5जी को सपोर्ट करने के लिए हम दुनिया के सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी से बात कर रहे हैं।

जियो 5G से हम सभी को जोड़ेंगे

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5जी के जरिये हम देश के सभी लोगों को जोड़ेंगे। जियो 5जी के जरिये हम अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ेंगे। जियो 5जी दुनिया में सबसे बेहतर होगा।

जियो ने भारत को टाॅप 10 देशों में शामिल किया

मुकेश अंबानी ने कहा कि ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं में रिलायंस जियो ने भारत को दुनिया के टाॅप 10 देशों के बीच शामिल किया।

जियो 5जी True 5G

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो 5जी True 5G होगा। यह 4जी पर बिल्कुल भी डिपेंड नहीं होगा।

बैटरी बनाने के लिए दुनिया की शीर्ष कंपनियों के साथ साझेदारी

मुकेश अंबानी ने कहा कि एनर्जी को स्टोरेज के लिए बैटरी सबसे अहम जरूरत है। इसको देखते हुए ग्रुप ने दुनिया की शीर्ष बैटरी निर्माता कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here