Reasi Terror Attack: श्रद्धालुओं से भरी बस पर भारी आतंकी हमला, 10 श्रद्धालुओं की गई जान, बाकि झख्मी लोगों का चल रहा इलाज़

Reasi Terror Attack

जम्मू-कश्मीर lReasi Terror Attackl जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटना की खबर सामने से पुरे देश से आहत हुआ है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले रांसु क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकवादी हमले में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद बस खाई में गिर गई। बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे।

यह भी देखें: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

Reasi Terror Attack: बस पर आतंकियों ने किया लगातार फायरिंग

बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। फिलहाल सेना की ओर से बचाव अभियान जारी है। घटनास्थल पर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां पहुंच गई हैं। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Reasi Terror Attack

हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा , “जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले की घटना से बहुत दुखी हूं

इस आतंकी घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की और घटना की जानकारी ली। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून की मार झेलनी पड़ेगी। स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।

Reasi Terror Attack: बचाव कार्य में लगे आस-पास के लोग

घटनास्थल के आस-पास के रहने वाले स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सहायता के एंबुलेंस पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों का समूह राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। शीर्ष सूत्र ने बताया कि शिव खोड़ी से लौट रही बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादी ने देखा और बस ड्राइवर एवं बस के टायर पर गोलीबारी की, जिसके बाद बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई।

यह भी देखें:PM Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी के संग शिवराज सिंह चौहान एवं इन सांसदों ने ली शपथ
Reasi Terror Attack: राहत और बचाव कार्य पूरा

सोमवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया। आतंकी हमले में घायल 33 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, इस हमले में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि यात्रियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बस में सवाल श्रद्धालु स्थानीय नहीं हैं।

Reasi Terror Attack: राष्ट्रपति मुर्मू ने की आलोचना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित देश के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की आलोचना की है। राष्ट्रपति ने लिखा “जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।” योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, पुष्कर सिंह धामी, विष्णु देवा साय और दिलीप घोष ने इस हमले की आलोचना की है।

NIA को सौंपी गई जांच

आतंकियों से श्रद्धालुओं के ख़ून के एक-एक कतरे का हिसाब लेने के लिए सुरक्षाबल ने जमीन आसमान एक कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि सेना की वर्दी में आए नकाबपोश आतंकियों ने रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया था और फिर पास के जंग में जा छिपे.

इस आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फ़ॉरेंसिक टीम भी जंगल में छानबीन कर रही है. सुरक्षा एजेंसी के लिए इस बियाबान जंगल में आतंकियों को खोजने काफी ज्यादा मुश्किल बना हुआ है. इसलिए यहां छोटे और बड़े ड्रोन की खास तौर पर मदद ली जा रही है. NIA के एसपी स्तर के अधिकारी की एक टीम रवाना हो भी गई है. NIA की फोरेंसिक टीम भी स्पॉट पर जा रही है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here