Rashifal: आज का राशिफल , पंचांग 11 सितंबर 2021…

 

  • मेष- शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.  काम करने का मन बनेगा.  शत्रु भय रहेगा. शारीरिक कष्ट से बाधा होगी. यात्रा की योजना बनेगी. व्यापार से लाभ होगा. नौकरी में चैन रहेगा. जोखिम न लें.
  • वृष-  यात्रा मनोरंजक यात्रा रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.  समस्याएं कम होंगी. शारीरिक कष्ट संभव है.
  • मिथुन-  व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में जल्दबाजी न करें. लाभ होगा.

  • कर्क- भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. स्वास्थ्‍य संबंधी चिंता बनी रहेगी. आशंका व कुशंका रहेगी. कार्य में बाधा संभव है. उत्साह बना रहेगा. नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं. सुख के साधन जुटेंगे.

  • सिंह- नौकरी में कार्यभार रहेगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आय में निश्चितता रहेगी.  एकाएक स्वास्थ्‍य खराब हो सकता है, लापरवाही न करें. दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यर्थ दौड़धूप होगी. विवाद से स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है.

  • कन्या- व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. व्यापार मनोनुकूल रहेगा.  जल्दबाजी न करें. घर के छोटे सदस्यों संबंधी चिंता रहेगी.

  • तुला-सुख के साधन जुटेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. धनहानि हो सकती है. सावधानी आवश्यक है. थकान महसूस होगी.

  • वृश्चिक-  किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय सताएगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे.

  • धनु-  व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. लाभ के लिए प्रयास करें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से क्लेश हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. पार्टनरों से कहासुनी हो सकती है.

  • मकर-  प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो. व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा. निवेश सोच-समझकर करें. नौकरी में चैन रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी.

  • कुंभ- व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं. कोई बड़ी समस्या का अंत हो सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. लेन-देन में सावधानी रखें.  रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.

मीन- स्वयं के काम पर ध्यान दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यापार ठीक चलेगा. कार्यकुशलता कम होगी. कोई बड़ा खर्च एकाएक सामने आएगा. कर्ज लेना पड़ सकता है.  किसी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें.

11 सितंबर 2021 दिन शनिवार
  • सूर्योदय-05:51
  • सूर्यास्त-06:09
  • भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी रात 09 बजकर 58 मिनट के उपरांत षष्ठी तिथि हो जाएगी
  • श्री शुभ संवत -2078, शाके-1943,हिजरी सन- 1442-43
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- स्वाति उपरांत विशाखा, एन्द्र-योग, बव- करण सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह, चंद्रमा-तुला, मंगल-कन्या, बुध-कन्या, गुरु-कुंभ,शुक्र-तुला, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक
चौघड़िया
  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक काल
  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक शुभ
  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक रोग
  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक उद्वेग
  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक चर
  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक लाभ
  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक अमृत
  • शामः 04:30 से 06:00 तक काल

उपाय

  • नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है.
  • आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।
  • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ.
  • राहु काल:09:30 से 09:30 बजे तक.
  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here