रायपुर: Rang Sangeet Chapter 4: प्रदेश की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा रंग संगीत चैप्टर- 4 का रंगारंग आयोजन रायपुर स्थित एक निजी सितारा होटल में किया गया। जिसके अंतर्गत छठवां नेताजी आनंद सिंघानिया स्मृति छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न सम्मान युवा साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी भागवत जायसवाल को एवं सरस्वती बुक्स द्वारा प्रदत्त चतुर्थ सरस्वती साहित्य सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार अरुण कुमार निगम को प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के विशेष सहयोग से विभिन्न सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम सत्र में ओपन माइक का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रदेश के पंद्रह नवांकुर प्रतिभाओं ने गायन, नृत्य व काव्य की सुमधुर प्रस्तुतियां दी।
 Rang Sangeet Chapter 4: द्वितीय सत्र के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य श्रृंखला में युवा नृत्य साधिका आसना दिल्लीवार, युवा नृत्य साधिका खुशी सिंह एवं तेजस्विता शाह ने अपनी लयबद्ध प्रस्तुति से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तीसरे व महत्वपूर्ण सत्र में छत्तीसगढ़ के पर्यटन पर आधारित एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
Rang Sangeet Chapter 4: द्वितीय सत्र के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य श्रृंखला में युवा नृत्य साधिका आसना दिल्लीवार, युवा नृत्य साधिका खुशी सिंह एवं तेजस्विता शाह ने अपनी लयबद्ध प्रस्तुति से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तीसरे व महत्वपूर्ण सत्र में छत्तीसगढ़ के पर्यटन पर आधारित एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में शुभदा चतुर्वेदी (हेड – टूरिज्म पॉलिसी एन्ड कम्युनिकेशन, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल) व आकाश का सफ़र के संस्थापक युवा ब्लॉगर आकाश साहू उपस्थित रहे, इस सत्र का बेहद खूबसूरत संचालन युवा संचालिका चंचल वर्मा द्वारा किया गया।
Rang Sangeet Chapter 4: नेताजी आनंद सिंघानिया साहित्य सम्मान भागवत जायसवाल हुए सम्मानित व अरुण कुमार निगम को मिला सरस्वती साहित्य सम्मान
चतुर्थ सत्र सम्मान समारोह के अंतर्गत आमंत्रित समस्त कलाकारों एवं सहयोगी का सम्मान किया गया। मंच पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं भाषाविद नर्मदा प्रसाद मिश्र, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्षा नज़मा अजीम खान, उप पंजीयक रेरा अरुण कुमार वर्मा, एनएससीसी शिक्षण संस्थान के संस्थापक एवं निर्देशक नरेंद्र सिंह गिल।

छत्तीसगढ़ टूरिजम बोर्ड से राकेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन समिति की ओर से समस्त अतिथियों का पुस्तक, पौधा, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
Rang Sangeet Chapter 4: अंतिम एवं समापन सत्र के रूप में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का वृहद आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत लखनऊ से पधारी लोकप्रिय कवयित्री शशि श्रेया, मेरठ की सुप्रसिद्ध शायरा हिमांशी बाबरा, इंदौर से लोकप्रिय कवि एकाग्र शर्मा, घरघोड़ा के युवा शायर हर्षराज हर्ष व रायपुर के युवा ओज कवि ईशान शर्मा ने अपनी विभिन्न रचनाओं, गीत व ग़ज़लों से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।
श्री साईनाथ फाउंडेशन के संस्थापक आशीष राज सिंघानिया ने समस्त अतिथियों, कलाकारों, सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, एनएस सीसी कोचिंग संस्थान, गगन मोबाइल्स, सरस्वती बुक्स, नृत्यधारा फाउंडेशन व होटल द ग्रैंड नीलम के प्रति आभार जताया।
समस्त आमंत्रित कलाकारों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने उपस्थित संस्कृति व साहित्यप्रेमियों से ऐसे ही सहयोग एवं स्नेह की कामना करते हुए उन सभी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्री साईनाथ फाउंडेशन एवं आयोजन समिति की ओर से आकाश माहेश्वरी, भावेश देशमुख, अभिषेक पांडेय, रोशन चंद्रवंशी, रिक्की बिंदास, शिवम सोनी, आरव शुक्ला, आँचल पांडे, जिनेंद्र पारख, भरत द्विवेदी, पुष्पराज केसरी, प्रांजल ठाकुर, सुनंदा शर्मा, धीनेंद्र साहू, पंकज वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
 
            

