वक्ता मंच राम नवमी पर बाल आश्रम पहुंचा, बच्चों के संग मनाया राम

Ram Navami

रायपुर: Ram Navami at Bal Ashram: भारतीय पर्वों को समाज सापेक्ष गतिविधियों के साथ उत्सवित किये जाने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के कार्यकर्ता राम नवमी के अवसर पर गंज बाल आश्रम के बच्चों के मध्य पहुंचे। वक्ता मंच ने आवासीय बालक छात्रावास गंजपारा में एक कार्यक्रम आयोजित कर यहां के बच्चों के मध्य शैक्षणिक -साहित्यिक व सांस्कृतिक माहौल में कुछ घंटे व्यतीत किए l उल्लेखनीय है कि इस छात्रावास में अनाथ बच्चे या वंचित तबकों से आये हुए लगभग 100 बच्चे निवासरत है।

Ram Navami at Bal Ashram: मुख्य अतिथि के रूप में जी एस टी अधिकारी एम राजीव शामिल हुए

यहां ये बच्चे नियमित स्कूली शिक्षा हासिल करते हुए खेल, कम्प्यूटर, संगीत, योग,रचनात्मक कार्यों सहित दस्तकारी जैसे कौशल भी सीख रहे है l इनमें से अनेक बच्चे खेलों सहित विविध क्षेत्रों में राज्य स्तर तक प्रतिनिधत्व कर चुके है । ऐसे होनहार बच्चों को समर्पित इस शाम के मुख्य अतिथि युवा संस्था प्रमुख एवं जी एस टी अधिकारी एम राजीव थे।

Ram Navami

Ram Navami at Bal Ashram: वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के शानदार संयोजन व संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में लेखा अधिकारी विवेक मिश्रा, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई,चेतन भारती, राजाराम रसिक, दुर्गेश साहू, आर के साहू, विष्णु प्रसाद साहू, श्रीमती प्रतिमा राजीव, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती रानू शुक्ला, शेखर साहू, प्रभात यदु, डॉ इंद्रदेव यदु, राजेंद्र रायपुरी, यशवंत यदु, “यश”, विजय लहरें, मुकेश टिकारिहा, श्रीमती जागृति मिश्रा, संदीप तिर्की सहित अनेक प्रबुद्धजन शामिल हुए l

कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच द्वारा बच्चों को रात्रि भोज दिया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा छात्रावास के बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु आगे भी कार्यरत रहने की घोषणा की है।

Read More: वक्ता मंच द्वारा आवासीय बालक छात्रावास के बच्चों को रात्रि भोज दिया गया