Railway Track : प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने से हडकंप, जांच शुरू

आईएएनएस

Railway Track
Railway Track

प्रेमपुर, 22 सितंबर । Railway Track : प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पर ट्रैक से एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया है। बता दें कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने गैस सिलेंडर को देखा और इसकी सूचना रेलवे को दी। जिसके बाद मौके पर रेलवे, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।

प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी किनारे गैस सिलेंडर मिली

Railway Track : कानपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि रविवार को थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी किनारे गैस सिलेंडर रखे जाने की सूचना मिली।

पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर मौके पर पहुंचे

Railway Track : इसके बाद मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर मौके पर पहुंचे। घटना का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जांच करने के बाद उस व्यक्ति को पकड़ा भी जाता

Railway Track : वहीं, इस पूरे मामले पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है और यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा, हमारा रेलवे विभाग पूरी तरह से सजग है। जांच करने के बाद उस व्यक्ति को पकड़ा भी जाता है। रेल सुरक्षा को लेकर हम किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं।

Railway Track : रेलवे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

प्रयागराज जोन के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में जिस तरीके से ऐसी तमाम घटनाएं सामने आई हैं। कहीं न कहीं रेलवे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ऐसी तमाम घटनाओं को लेकर रेलवे सतर्क है और तमाम घटनाओं की जांच पड़ताल की जा रही है।

Railway Track : दोषी पर कार्रवाई की जाएगी

जांच में जो भी दोषी पाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्टेशन और ट्रैक की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, रेलवे मानसून वेदर पेट्रोलिंग भी करता है।

इस दौरान सुरक्षा से संबंधित कोई चीज उनके संज्ञान में आती है तो वह संबंधित अधिकारियों को सूचना देते हैं। सभी लोको पायलट की रोजाना काउंसलिंग की जा रही है। जिससे वह पूरी सजगता के साथ ट्रेन का संचालन करें।


यह भी पढ़ें: दिव्यांग विवेक को मिला वॉकर का सहारा: जनदर्शन में मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांग को दिए वॉकर

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार