prohibition day : ‘शराब छोड़िए…ले जाइये’ 1 लाख, मुख्यमंत्री की बंपर स्कीम, ‘दारू और ताड़ी बेचना छोड़ने वालों की भी सरकार करेगी मदद’…

पटना

Prohibition day  : मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए  पुलिस, मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि भीतर रहकर शराब का धंधा कर रहे, असली धंधेबाज को पकड़कर जेल में भेजिए.

वही लोग गरीबों को इस काम में लगा रहे हैं. ऐसे गरीब लोगों की सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत मदद कीजिए. नशा मुक्ति दिवस पर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि ताड़ी के धंधे में लिप्त लोग यह काम छोड़कर नीरा निर्माण में अभी से ही लग जाए तो सरकार उन्हें एक लाख रुपए की सहायता देगी.

मुख्यमंत्री ने मीडिया और सभागार में लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि शराबबंदी से जुड़ी मेरी बात मान लीजिए. मै खुद आकर आपका चरण स्पर्श कर लूंगा. नीतीश कुमार ने कहा कि शराब के धंधे में लगे असली व्‍यक्ति को पहचानिए. यह देखिए कि कौन कर रहा है इधर-उधर. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मुख्यमंत्री ने मंच से ही यह निर्देश दिया कि हर विभाग से शराबबंदी को लेकर यह प्रचार-प्रसार कराएं कि शराब कितनी बुरी चीज है. बहुत लोग शराब छोड़ चुके हैं और अब  कुछ ही लोग बचे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here