अनुराग बसु के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बोले प्रीतम- ‘नहीं पता वह कब बनाएंगे, लेकिन मैं बेहद उत्साहित’

0
7
Pritam said now
Pritam said now

मुंबई, 10 अगस्त । Pritam said now :  संगीतकार प्रीतम ने हाल ही में निर्देशक अनुराग बसु की नई फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में काम किया है। उन्होंने बताया कि अनुराग के एक नए प्रोजेक्ट को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। प्रीतम का कहना है कि यह नया आइडिया उन्हें उतना ही रोमांचित कर रहा है, जितना 2007 में आई उनकी पहली हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ने किया था।

अनुराग ने प्रीतम के साथ कुछ नए विचार साझा किए

Pritam said now :  प्रीतम के अनुसार, अनुराग बसु ने उनके साथ कुछ नए विचार साझा किए हैं, जिनमें से एक आइडिया उन्हें बेहद पसंद आया है। प्रीतम ने कहा, “अनुराग के पास दो-तीन नए आइडियाज हैं। एक आइडिया ऐसा है जिसके बारे में मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन उसे लेकर मैं वैसा ही उत्साहित हूं जैसा ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के समय था। यह बिल्कुल नया और फ्रेश आइडिया है। मुझे नहीं पता कि अनुराग इसे कब बनाएंगे, लेकिन मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।” यह नया प्रोजेक्ट एक बार फिर दर्शकों को दोनों की रचनात्मक जोड़ी का जादू देखने का मौका दे सकता है।

Pritam said now :  प्रीतम ने अनुराग की अपकमिंग फिल्म की तारीफ

प्रीतम ने अनुराग की अपकमिंग फिल्म की भी तारीफ की, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। प्रीतम ने कहा, “अनुराग की अगली रोमांटिक फिल्म का स्क्रिप्ट शानदार है। अगर कलाकार इसे अच्छे से निभा पाए, तो यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी। हालांकि, यह दूसरे स्क्रिप्ट से अलग है, जिस पर मैं जल्द काम शुरू करना चाहता हूं। यह अभी शुरुआती दौर में है।”

Pritam said now :  प्रीतम और अनुराग पिछले तीन दशकों से साथ काम

प्रीतम और अनुराग पिछले तीन दशकों से साथ काम कर रहे हैं। उनकी जोड़ी ने टेलीविजन से शुरुआत की थी और बाद में फिल्मों में अलग-अलग रास्ते चुने। सिनेमाई दुनिया में उनकी पहली सहयोगी फिल्म ‘गैंगस्टर’ थी, जिसके गाने ‘तू ही मेरी शब है’, ‘या अली’, ‘लम्हा लम्हा’ और ‘भीगी भीगी’ आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। इसके बाद ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में दोनों ने बॉलीवुड का पहला ऑल-रॉक एल्बम दिया, जो ऐतिहासिक रहा।


Read More : पीएम मोदी के बेंगलुरु दौरे को लेकर स्कूल-कॉलेज के छात्राओं में दिखा उत्साह


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार