‘Shiva-Nataraja’ : प्रधानमंत्री मोदी जी20 के लिए स्थापित ‘शिव-नटराज’ प्रतिमा का अनावरण करेंगे

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी जी20 के लिए स्थापित ‘शिव-नटराज’ प्रतिमा का अनावरण करेंगे

नयी दिल्ली,(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी के प्रगति मैदान में भारत मंडपम् के द्वार पर मंगलवार को स्थापित की गई भगवान शिव-नटराज ‘Shiva-Nataraja’  प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा आज जी-20 शिखर सम्मेलन के मुख्य आयोजन के पूर्व स्थापित की गई है।

नटराज प्रतिमा की महत्त्वता के बारे में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आज शाम यहां के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी ने बताया कि अष्टधातु से बनी दुनिया की सबसे ऊंची भगवान शिव नटराज प्रतिमा ब्रह्मांडीय नृत्य व्याप्त सर्वव्यापी अनंत सत्ता का प्रतीक है। भगवान का यह स्वरूप धर्म, दर्शन, कला, शिल्प और विज्ञान का समन्वय है।

इस प्रतिमा की ऊंचाई 27 फीट, चौड़ाई 21 फीट और वजन लगभग 18 टन है।

उल्लेखनीय है कि नटराज की मूर्ति का निर्माण तमिलनाडु के स्वामीमलाई के पारम्परिक स्थापतियों द्वारा श्री राधाकृष्णन के नेतृत्व में किया गया है। इस प्रतिमा का निर्माण पारंपरिक मधुच्छिष्ट विधान (लॉस्ट वैक्स तकनीक) से किया गया है।
श्री राधाकृष्णन का परिवार चोल काल (9वीं शताब्दी ईस्वी) से यह शिल्प कार्य करता रहा है। वह चोल काल के स्थापतियों के परिवार की 34वीं पीढ़ी के सदस्य हैं।
श्रद्धा , जांगिड़
वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here