PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, जानें दोनों नेताओं में किस मुद्दे पर हुई बात

President Putins Birthday
President Putins Birthday : Img Source PTI

नई दिल्ली : President Putins Birthday : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति पुतिन से बात की और उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी। सरकारी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई है।

President Putins Birthday : मोदी-पुतिन में क्या बातचीत हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के जन्मदिन के अवसर पर उनसे बात की और दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

President Putins Birthday : सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि वह भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं।

Read Moreजनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी, हमें यह विश्वास बनाए रखना है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव