पटना, 5 अक्टूबर । election commission bihar : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। एक ओर जहां राजनीतिक दल सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन कर रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय टीम बिहार के दौरे पर है। रविवार को टीम के दौरे का दूसरा दिन है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी
election commission bihar : भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि दूसरे दिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के अलावा नोडल अधिकारी शामिल हुए।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस
election commission bihar : दोपहर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है। हालांकि, अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य मुद्दा अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह चुनावी तैयारियों से संबंधित हो सकता है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और आयोग के इस दौरे से जल्द ही तारीखों के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है।
election commission bihar : विधानसभा चुनावों की तैयारियों
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बिहार दौरे के पहले दिन चुनाव आयुक्तों सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ पटना में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की विस्तृत और व्यापक समीक्षा की।
election commission bihar : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत
आयोग ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, जैसे आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनके सुझाव मांगे।
राजनीतिक दलों को एक मजबूत लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हितधारक
election commission bihar : मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों को एक मजबूत लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हितधारक बताया। इसके साथ ही, उन्होंने सभी दलों से अपने मतदान और मतगणना एजेंटों की नियुक्ति करके चुनाव प्रक्रिया के हर चरण में पूरी तरह से भाग लेने का आह्वान किया। आयोग ने राजनीतिक दलों को मतदाताओं के साथ मिलकर चुनाव को उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। फिलहाल, चुनाव आयोग की टीम के बिहार दौरे के दूसरे दिन कई बैठक निर्धारित हैं।
election commission bihar : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव समिति
इसी बीच, रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव समिति की बैठक भी जारी रहेगी। इस बैठक में 2020 के विधानसभा चुनाव में हारी गई सीटों पर विशेष मंथन होगा। इसके अलावा, बची हुई सिटिंग सीटों और वर्तमान विधायकों के प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी। शनिवार को हुई पहले दिन की बैठक में 60 सिटिंग सीटों पर विचार-विमर्श किया गया था। संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन चल रहा है। (आईएएनएस)
Read More : साप्ताहिक राशिफल 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025; जानें कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















