Opens Stock market : शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी

आईएएनएस

Opens Stock market
Opens Stock market

मुंबई, 19 सितंबर । Opens Stock market : अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। सुबह 9:20 पर सेंसेक्स 693 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 83,640 और निफ्टी 203 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,569 पर था।

कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश तेजी

Opens Stock market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 83,684 और 25,587 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है। बैंकिंग शेयर बाजार की तेजी का नेतृत्व कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 551 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,302 पर था।

सेंसेक्स पैक में सभी शेयर हरे निशान में थे

Opens Stock market :  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पैक में सभी शेयर हरे निशान में थे। एनटीपीसी, विप्रो (NS:WIPR), एक्सिस बैंक (NS:AXBK), टेक महिंद्रा (NS:TEML), इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस (NS:BJFN), टीसीएस, कोटक महिंद्रा (NS:KTKM) बैंक, टाटा मोटर्स (NS:TAMO), एचडीएफसी बैंक (NS:HDBK), टीसीएस और सनफार्मा टॉप गेनर्स थे। बाजार में रुझान भी सकारात्मक बना हुआ है।

Opens Stock market : मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,584 शेयर हरे निशान में और 581 शेयर लाल निशान में थे। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी में कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 391 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,144 और निफ्टी स्मॉलकैप 108 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,498 पर था।

एशियाई बाजारों के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और जकार्ता हरे निशान में हैं। अमेरिकी बाजार बुधवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

 Opens Stock market :  अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक कमेंट्री

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की गई है। फेड के चेयरमैन की ओर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक कमेंट्री दी है। यह बाजार के लिए काफी अच्छा है। इससे भारत में भी ब्याज दरों में कटौती का रास्ता खुल रहा है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर काफी आकर्षक नजर आ रहा है।


यह भी पढ़ें: दिव्यांग विवेक को मिला वॉकर का सहारा: जनदर्शन में मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांग को दिए वॉकर

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार