ग्वालियर । Open Mic। द लाइव रोस्ट्रम ने आयोजित किया गुना शहर में ओपन माइक कार्यक्रम जिसमें कई शहरों से कवि व कलाकार उपस्थित रहें। मंच से कलाकारों ने कविता, शायरी, रैपिंग, कॉमेडी, सिंगिंग इत्यादि की प्रस्तुति दी।
ओपन माइक का आयोजन शनिवार 11 मई को दोपहर 1 बजे से फ़ुडीज़ कैफ़े, वर्णिका टावर तलैया मोहल्ला में किया गया। जिसमें गुना की आवाज़, हमारा गुना, ग्वालियर ऑफिशियल, ग्लिम्स ऑफ ग्वालियर, फ़ुडीज़ कैफ़े आदि का प्रयोजक के रुप में सहयोग रहा तथा लव लाइफ कैप्चर्ड के द्वारा फोटोज मीडिया प्रबंधन किया गया। कार्यक्रम में देवा मौर्य, गोलू सेन, और अंकित रघुवंशी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आयुषी चौधरी, अंशुल यादव, अमित कोठारी, आशा चंदेल, आकांक्षा साहू, हिमांशु गर्ग, रजत शर्मा, हेमू राजपूत, हुमा फ़रहत ख़ान, योगेश धाकड़, विरलय सिसोदिया, सानु जैन, गौरव आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
यह भी देखें: IPL 2024 KKRvsMI: मुंबई को 18 रनों से हरा कर प्लेआफ में पहुंची किंग खान की के.के.आर
हर बार की तरह कार्यक्रम में सर्वोच्च प्रस्तुति का खिताब भी रखा गया जिसको हास्य कवि सानु जैन ने हास्य व्यंग की कविताओं के साथ जीता। पूर्वविदित है कि सर्वोच्च प्रस्तुति को मंच अगले कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ प्रतुति आमन्त्रित करता है।
Open Mic: ओपन माइक में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सर्वोच्च प्रस्तुति को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सर्वोच्च प्रस्तुति को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में द लाइव रोस्ट्रम की पूरी टीम सुयश श्रीवास्तव, हिमांशु शर्मा, विकास बघेल, कल्पेश प्रजापति, ज्योति साहू, अंजली चौरसिया, लव लाइफ कैप्चर्ड से लव उपस्थित रहे।द लाइव रोस्ट्रम के आगामी कार्यक्रम की पूरी सूचना इंस्टाग्राम पेज से प्राप्त कर सकते हैं।