Obc Welfare Commission : पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त

Obc Welfare Commission
Obc Welfare Commission

रायपुर | Obc Welfare Commission : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में नई नियुक्तियां की गई हैं। अजा, जजा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग ने नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों नामों की सूची जारी की है। सेवानिवृत्त वित्त सचिव आर. एस विश्वकर्मा आयोग के अध्यक्ष होंगे।

Obc Welfare Commission : पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त

इनके अलावा 6 सदस्यों में सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक नीलांबर नायक को बलौदाबाजार-भाटापारा, सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक और पूर्व सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग बलदाऊराम साहू को दुर्ग, हरिशंकर यादव को टिकलीपारा फरसाबहार और सेवानिवृत्त प्राचार्य यशवंत वर्मा को जशपुर से सदस्य नियुक्त किया गया है। शैलेन्द्री परगनिया, अधिवक्ता को सडू रायपुर से सदस्य और कृष्णा गुप्ता को बलरामपुर से सदस्य नियुक्त किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार नियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में पद ग्रहण की तिथि से अधिनियम की कंडिका 4 के अनुसार 3 माह का होगा वेतन, मानदेय और भत्ता आदि के संबंध में प्रशासकीय विभाग द्वारा पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।

 


यह भी देखें : Olympic hosting : मिस्र की नजर 2036 और 2040 के लिए ओलंपिक मेजबानी पर