वनमंत्री कश्यप ने पौष्टिक नाश्ता योजना शुरू किया; भाटपाल की बदलेगी तस्वीर; ₹1.87 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Nutritious Food Now
Nutritious Food Now

नारायणपुर, 22 जुलाई । Nutritious Food Now :  वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले के भाटपाल में “पौष्टिक आहार नाश्ता प्रदाय” योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जिले के 8,517 प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को अब मिलेगा पौष्टिक नाश्ता, जिससे न केवल शारीरिक विकास, बल्कि शैक्षणिक रुचि और स्कूल उपस्थिति में भी सुधार की उम्मीद है। योजना के लिए सरकार ने 1.44 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

मंत्री कश्यप ने 1.87 करोड़ से अधिक की निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन 

Nutritious Food Now :  इस मौके पर मंत्री कश्यप ने 1.87 करोड़ से अधिक की लागत के सड़कों, पुल-पुलिया, शेड, रंगमंच और बाउंड्रीवाल जैसे कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य आदिवासी अंचलों की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करेंगे और क्षेत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और स्कूलों में उपस्थिति भी बढ़ेगी।

Nutritious Food Now : वनमंत्री कश्यप ने प्राथमिक शालाओं में पौष्टिक आहार नाश्ता प्रदाय योजना का किया शुभारंभ
Nutritious Food Now : वनमंत्री कश्यप ने प्राथमिक शालाओं में पौष्टिक आहार नाश्ता प्रदाय योजना का किया शुभारंभ

पर्यावरण और मातृत्व को जोड़ने वाली एक प्रेरणादायक पहल

Nutritious Food Now :  वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने भाटपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण और मातृत्व को जोड़ने वाली एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल है।

उन्होंने कहा

एक पेड़ माँ के नाम’ केवल एक वृक्षारोपण अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण का प्रतीक है।

Nutritious Food Now :  माँ के नाम पर एक पेड़ लगाएँ, जो एक स्थायी स्मृति बन सके

इस अभियान के तहत हर नागरिक से अपील की गई है कि वे अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाएँ, जो एक स्थायी स्मृति बन सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरी और समृद्ध विरासत छोड़ सके। मंत्री कश्यप ने इसे प्रकृति के प्रति कर्तव्य और भावनात्मक जुड़ाव का शक्तिशाली उदाहरण बताया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगे बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी विकसित करेंगे।

Nutritious Food Now :  शिक्षा अभ्युदय पत्रिका का भी विमोचन किया

इस अवसर पर वनमंत्री केदार कश्यप ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नींबू और आम का पौधा रोपण भी किया और दिव्यांग विद्यार्थियों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, एमआर किट और श्रवण यंत्र वितरित किए। कार्यक्रम में नवाचार गतिविधियों पर आधारित शिक्षा अभ्युदय पत्रिका का भी विमोचन किया।

Nutritious Food Now :  नारायणपुर कलेक्टर ने पौष्टिक नाश्ते की जानकारी दी 

नारायणपुर कलेक्टर ने बताया कि पौष्टिक नाश्ते से न केवल बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि शालाओं में दाखिले भी बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले के 9,000 बच्चों को आवश्यक प्रमाण पत्र दिए गए हैं और शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री पिंकी उसेण्डी, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Read More : बी.एस.सी. (कृषि) की रिक्त सीटें 12वीं परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार