रायपुर। Now representatives of BJP in a : भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनाव के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने रविवार को निर्वीचन प्रक्रिया के पश्चात 15 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की सूची विधिवत रूप से जारी की है।
15 जिलों में 37 विधानसभा क्षेत्र आते हैं
Now representatives of BJP in a : पारख ने कहा कि इन 15 जिलों में 37 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जहाँ से 37 प्रदेश प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी विधिवत हो गया है। 18 प्रदेश प्रतिनिधि, जो एससी-एसटी और महिला वर्ग से आते हैं, के भी नाम तय किया जा चुके हैं जिनके चुनाव की प्रक्रिया प्रदेश से होगी। इस तरह से 55 प्रदेश प्रतिनिधियों का चुनाव हो चुका है।
Now representatives of BJP in a : नए चेहरों को मौका
इन नियुक्तियों में कई नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे पार्टी संगठन में ताजगी और ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। प्रदेश के शेष जिलों के अध्यक्षों की घोषणा 6 जनवरी को की जाएगी, जबकि राजनांदगांव और कवर्धा जिलों में सहमति नहीं बनने के कारण वहां चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। भाजपा के ‘संगठन पर्व-2024’ के तहत इन बदलावों का उद्देश्य आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना और संगठन को नई दिशा प्रदान करना है।
Now representatives of BJP in a : भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषित सूची इस प्रकार है :
रायपुर (शहर) जिला – रमेश ठाकुर, रायपुर (ग्रामीण) जिला – श्याम नारंग, कांकेर जिला – महेश जैन, भिलाई जिला – पुरुषोत्तम देवांगन, दुर्ग जिला – सुरेंद्र कौशिक, बीजापुर जिला – घासीराम नाग, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला – लालजी यादव, बालोद जिला – चेमन देशमुख, सूरजपुर जिला – मुरलीधर सोनी, मुंगेली जिला – दीनानाथ केशरवानी, रायगढ़ जिला – अरुणधर दीवान, बलरामपुर जिला – ओमप्रकाश जायसवाल, जशपुर जिला – भरत सिंह, चौकी मोहला मानपुर जिला – श्रीमती नम्रता सिंह और कोरबा जिला – मनोज शर्मा।
भाजपा संगठन चुनाव प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पारख ने बताया कि कल 06 जनवरी को बाकी जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 10 जनवरी से पहले होने का है।
यह भी पढ़ें: Korba Murder Case : कोरबा में बड़ी वारदात, सराफा व्यवसायी की घर में घुसकर हत्या
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार