NMDC : एनएमडीसी सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2021 मना रहा है

हैदराबाद, 

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार एनएमडीसी & quot स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता & quot; विषय पर 26.10.2021 से 01.11.2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2021 (वी ए डब्ल्यू -2021) मना रहा है। वीएडब्ल्यू-2021 के उद्घाटन समारोह की शुरुआत करते हुए एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब ने अपने प्रधान कार्यालय, हैदराबाद में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। श्री अमिताभ मुखर्जी,
निदेशक (वित्त) ने भारत के माननीय राष्ट्रपति के संदेश को पढ़कर सुनाया; निदेशक (तकनीकी) श्री सोमनाथ नंदी ने भारत के माननीय उप राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा; श्री डी.के. मोहंती, निदेशक (उत्पादन) ने माननीय प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा और श्री बी साहू, अधिशासी निदेशक (उत्पादन और सुरक्षा ) ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया ।

सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा दिलवाने का कार्यक्रम एनएमडीसी के सतर्कता विभाग ने आयोजित किया।
भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और एनएमडीसी इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भारत @75 के उपलक्ष्य में सत्यनिष्ठा पर विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और संवेदीकरण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है । आज एनएमडीसी कार्मिकों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुए।

इस सप्ताह के दौरान अनेक अन्‍य कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं जैसे: नारा लेखन, वाक, निबंध लेखन, सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां निर्धारित किए गए हैं । इसके अलावा 28 अक्टूबर 2021 को कारपोरेट गवर्नेंस-लीवरेज टेक्नोलॉजी एंड व्हिसल ब्लोअर मैकेनिज्म पर एक सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय सतर्कता आयोग की अपर सचिव डॉ प्रवीण कुमारी सिंह द्वारा प्रमुख व्‍याख्‍यान दिया जाएगा । सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन इसके अंतिम दिन अर्थात 01.11.2021 को समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्‍न होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here